Rewa News: रीवा के मोहन सभागार में पेयजल व्यवस्था हेतु आयोजित हुई बैठक
नलजल की खराब मोटर 24 घंटे में सुधारकर पानी की व्यवस्था करें: जनार्दन मिश्र

रीवा। कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में विधानसभा क्षेत्र सेमरिया, विधानसभा क्षेत्र सिरमौर तथा विधानसभा क्षेत्र गुढ़ में पेयजल व्यवस्था की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि जल स्तर घटने तथा अन्य कारणों से कई बसाहटों में अभी से पेयजल आपूर्ति में कठिनाई हो रही है। गर्मी बढ़ने के साथ पेयजल समस्या बढ़ेगी कार्यपालन यंत्री पीएचई और जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी समन्वय बनाकर हर गांव में पेयजल की समुचित व्यवस्था कराएं।
प्रत्येक विकासखण्ड में तैनात करें टीम
खराब हैण्डपंपों के सुधार तथा बंद नलजल योजनाओं में सुधार के लिए प्रत्येक विकासखण्ड में टीम तैनात करें। किसी भी क्षेत्र से सूचना मिलने पर यह टीम तत्काल कार्यवाही करके पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करे। नलजल योजनाओं की मोटर यदि जल गई है तो उसे 24 घंटे में बदलकर पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करें। खराब हैण्डपंपों के सुधार का अभियान चलाएं।
सांसद ने कहा कि एकल नलजल योजना की सतत निगरानी करें। जो नलजल योजना ग्राम पंचायत को हैण्डओवर हो गई हैं उन्हें चलाने में पीएचई विभाग ग्राम पंचायतों को सहयोग करे। जिन गांवों में अभी टंकी का निर्माण पूरा नहीं हुआ है वहां स्पाट सोर्स अथवा सम्पवेल के माध्यम से पानी की आपूर्ति कराएं।
पिछले 6 माह में सुधारे गए हैण्डपम्प की 7 दिन में सूची करें प्रस्तुत
बैठक में विधायक सेमरिया अभय मिश्रा ने कहा कि विधायक निधि से स्वीकृत 36 हैण्डपंपों का तत्काल उत्खनन कराएं। सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में पिछले 6 माह में जो हैण्डपंप सुधारे गए हैं उनकी सात दिवस में सूची प्रस्तुत करें। खराब हैण्डपंपों में सुधार का कार्य नहीं किया जा रहा है, जिससे आमजनता परेशान है। विधायक निधि और सांसद निधि से स्थापित हैण्डपंपों में भी राइजर पाइप पीएचई विभाग लगाए।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर ने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों में टैंकर भरकर रखने के निर्देश दिए गए हैं। नलजल योजनाओं के संचालन तथा खराब हैण्डपंपों के सुधार के लिए जनपद पंचायत पीएचई विभाग के साथ मिलकर लगातार प्रयास कर रहा है। 15वें वित्त आयोग की राशि से भी पंचायतों में पेयजल की व्यवस्था की जा रही है। ग्राम पंचायतों की बिजली बिलों की लंबित राशि का भुगतान भोपाल स्तर से ही विद्युत वितरण कंपनी को कर दिया गया है।
ये रहे उपस्थित
बैठक में अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी, सीईओ जवा राहुल पाण्डेय, सीईओ सिरमौर हरिशचन्द्र द्विवेदी, सीईओ रायपुर कर्चुलियान संजय सिंह, कार्यपालन यंत्री मैकेनिकल डीएल कनेल तथा सभी सहायक यंत्री एवं उपयंत्री उपस्थित रहे।