Rewa News: रीवा में बन रहा शानदार नया सर्किट हाउस, अतिथियों को मिलेगा '5 स्टार' ट्रीटमेंट

6 सुइट का हो रहा निर्माण, शिल्पी प्लाजा के पीछे की जमीन के बदले 5 करोड़ से चमकेगा राजनिवास 

 | 
Rewa

रीवा। रीवा का  सर्किट हाउस अब अपने अतिथियों को 5 सितारा स्वागत देने जा रहा है। शिल्पी प्लाजा के पीछे स्थित गंगा कछार की जमीन के बदले पीपीपी मोड में किए जा रहे कार्यों में तकरीबन 5 करोड़ की लागत से सर्किट हाउस को चमकाया जा रहा है।
 जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन्स एरिया स्थित सर्किट हाउस भवन के सामने नवीन सर्किट हाउस का निर्माण किया जा रहा है। दो मंजिला बनने वाले इस सर्किट हाउस में आने वाले अतिथियों के लिए हर सुविधा मुहैया रहेगी। तकरीबन पांच करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले सर्किट हाउस की निर्माण एजेंसी मप्र गृह निर्माण मंडल है। जबकि इसका निर्माण पीपीपी मोड पर किया जा रहा है। 

 

 


बताया गया है कि नए भवन में अतिथियों के ठहरने के लिए छह बड़े कक्ष (सुइट ) का निर्माण किया जा रहा है। सभी कक्षों में एयर कंडीशनर लगे होंगे, साथ ही इन कक्षों में शानदार फर्नीचर भी उपलब्ध होंगे। इसके अलावा यहां पर मीटिंग हॉल का निर्माण भी करवाया जा रहा है। 

 

 


  ज्ञात हो कि जिले में अक्सर जनप्रतिनिधियों सहित उच्च अधिकारियों का आगमन होता है, जिन्हें यहां मीटिंग आदि करने में सुविधा मिलेगी। 2300 वर्ग मीटर में बनने वाले इस सर्किट हाउस में डायनिंग हॉल का भी निर्माण करवाया जा रहा है। वेटिंग एरिया का भी पृथक से निर्माण किया जाएगा। कक्षों के साथ ही मीटिंग हॉल, डायनिंग हॉल वेटिंग एरिया में भी एयर कंडीशनर लगाए जाएंगे। सुरक्षा की दृष्टि से फायर फाइटिंग लगाया जाएगा। किचन, सामने बगीचे व सड़क का निर्माण करवाया जाएगा। 


बता दें कि वर्तमान में यह भवन निर्माणाधीन है। सर्किट हाउस में उच्च अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के अलावा यहां ठहरने वाले लोगों से शुल्क भी निर्धारित होता है और भोजन की राशि भी ली जाती है। यहां कितना शुल्क निर्धारित होगा, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है। गृह निर्माण मंडल सर्किट हाउस बनने के बाद प्रशासन को हस्तांतरित करेगा। इसके पश्चात प्रशासन द्वारा इसमें ठहरने व भोजन का शुल्क निर्धारित किया जाएगा।