Rewa News: रीवा में पत्नी से प्रताड़ित होकर पति पहुंचा एसपी कार्यालय

जनसुनवाई में लगाई गुहार, पत्नी जान से मारने की देती है धमकी

 | 
Rewa

रीवा। पत्नी से प्रताड़ित होकर मंगलवार को एक व्यक्ति अपने बच्चों को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय आया था। उसने जनसुनवाई में एसपी से शिकायत की। पत्नी और ससुराल वाले उसको जान से मारने की धमकी दे रहे है जिसकी वजह से वह डरा हुआ है। कई बार थाने में रिपेार्ट लिखाई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हई है। 


बताया गया है कि हीरालाल साकेत पिता राजभान साकेत साकिन बसेड़ा थाना मनगवां ने आज एसपी कार्यालय में आकर अपनी पत्नी के खिलाफ आवेदन दिया है। उसने बताया कि उसके तीन बच्चे है जो उसके साथ रहते है।


 पत्नी अक्सर बिना बताए अपने मायके चली जाती है। जब वह इसका विरोध करता है तो पत्नी और ससुराल वाले उसको जान से मारने की धमकी देते है। मोबाइल पर रात को अनावश्यक लोगों से बातचीत करती है और जब मना करते है तो झगड़ा करती है। उसको जान से मारने की धमकी देकर झूठे प्रकरण में फंसाने के लिए धमकाती है।


 पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी आए दिन उसको परेशान कर रही है और उसकी हरकतों की वजह से वह काफी परेशान हो गया है। इसकी जांच कराकर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए जिससे वह भी भयमुक्त होकर जीवन गुजार सके।