Rewa News: रीवा के खुटेही में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही युवती की जहर खाने से मौत, घर वालों को मैसेज करके भागा प्रेमी

अस्पताल में युवती की मौत पर घर वाले हुए आक्रोशित, प्रेमी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे

 | 
Rewa

रीवा। प्रेमी के साथ दो महीने से लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली युवती ने तीन दिन पहले अज्ञात जहर खा लिया। प्रेमी युवती को आनन-फानन में अस्पताल लेकर आया और उसको भर्ती करवाने के बाद घर वालों को मैसेज भेजकर चंपत हो गया। युवती की आज सुबह अस्पताल में मौत हो गई। घर वाले अब प्रेमी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है।

 


 बताया गया है कि प्रेमी के साथ रहने वाली युवती की जहर खाने मौत हो गई। कल्पना शुक्ला पिता पुष्पेन्द्र शुक्ला 20 साल साकिन अमवा थाना चोरहटा का प्रेम प्रसंग अमित तिवारी साकिन रमपुरवा थाना चाकघाट के साथ चलता था। युवती दो महीने से उसके साथ लिव इन रिलेशन शिप में रह रही थी।

 

उसके साथ मारपीट करता था। तीन दिन पहले युवती ने संदिग्ध हालातों में अज्ञात कीटनाशक का सेवन कर लिया। प्रेमी को उसके जहर सेवन करने का पता चला तो वह उसे उपचार हेतु एसजीएमच लेकर आया। यहां से युवती के घर वालों को मोबाइल पर मैसेज भेजने के बाद वह गायब हो गया। 

Rewa
बताया गया है कि युवती के घर वाले अस्पताल पहुंचे तो उसका गंभीर हालत में इलाज चल रहा था। आज सुबह युवती की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। उसकी मौत पर घर वाले अड़़ गये और वे प्रेमी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। उन्होंने युवती की लाश का पोस्टमार्टम करवाने से भी इंकार कर दिया। पुलिस उनको समझा-बुझाकर लाश का पोस्टमार्टम करवाने का प्रयास कर रही है।


सोशल नेटवर्किंग साइट से हुई थी दोस्ती 
इस प्रकरण में ऐसी बात सामने आ रही है कि युवती की उससे दोस्ती सोशल नेटवर्किंग साइट में हुई थी। दोस्ती के बाद दोनों के बीच प्रेम प्रसंग भी शुरू हो गया और वे खुटेही में किराये का कमरा लेकर साथ में रहने लगे। घर वालों ने आपत्ति भी की थी लेकिन युवती प्रेमी के साथ रह रही थी। वहीं परिजनों का कहना है कि युवक उनके दूर का रिश्तेदार लगता है।