Rewa News: रीवा में युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, घर वालों ने किया चक्का जाम
जवा पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंची, आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग

रीवा। युवती ने अज्ञात कारणों से आज अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। युवती की आत्महत्या से शनिवार को बवाल मच गया और घर वाले एक युवक पर उसको आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए चक्का जाम कर दिए। जाम की सूचना पर तुरंत अधिकारी मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई और जाम खुलवाकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।
बताया गया है कि एक युवती की मौत पर घर वालों ने चक्का जाम कर दिया। जवा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने शनिवार को अज्ञात कारणों की वजह से फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। उस समय घर वाले दूसरे कमरे में थे तभी युवती ने कमरे के अंदर यह कदम उठा लिया।
घर वाले कमरे में गए तो उसकी लाश लटक रही थी। घटना की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। युवती की मौत पर घर वाले आक्रोशित हो गए और उन्होंने सड़क में चक्का जाम कर दिया।
बताया गया है कि जाम की सूचना पर पुलिस स्पॉट में पहुंच गई। पुलिस ने घर वालों को समझाने का प्रयास किया लेंकिन वे कार्रवाई करने की मांग पर अड़े रहे। वे उक्त युवक के विरुद्ध प्रकरण कायम करने की मांग कर रहे थे जिसकी वजह से युवती की मौत हुई है।
पुलिस ने घर वालों को काफी देर तक समझाया और मर्ग जांच के उपरांत उसके विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया। दो घंटे बाद घर वाले जाम खोले जिससे आवागमन सामान्य हो पाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है।
इनका कहना है-
एक लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी जिस पर घर वाले चकाजाम किए हुए थे। स्पॉट में जाकर घर वालों को समझाबुझाकर शांत कराया गया और उनको जांच उपरांत कार्रवाई का भरोसा दिलाया जिस पर वे जाम खोलने केा राजी हो गए। जवा पुलिस ने पूरे प्रकरण को विवेचना में लिया है।
-उदित मिश्रा, एसडीओपी त्योंथर