Rewa News: रीवा में जेवर व कैश से भरा बैग ट्रेन मेें छूटा, जीआरपी ने यात्री को सौंपा तो छलक पड़े खुशी के आंसू

सिकंदराबाद से सतना पहुंचा था यात्री,  जीआरपी पुलिस की तत्परता की हो रही प्रशंसा

 | 
Rewa

रीवा। ट्रेन में यात्रा करते समय एक युवक का पैसों और जेवर से भरा बैग छूट गया। वह ट्रेन में सफर कर रहा था और स्टेशन में उतरकर घर चला गया। जब उसको बैग का ध्यान आया तो उसने तुरंत जीआरपी थाने को सूचना दी। तुरंत जीआरपी पुलिस हरकत में आ गई जिसने ट्रेन से बैग को बरामद किया और युवक को वापस कर दिया। उसमें काफी जेवर व नकदी रखी हुई थी। 


बताया गया है कि ट्रेन में एक यात्री का छूटा हुआ बैग जीआरपी ने वापस किया है। अवधेश कुमार निवासी दतोरा बंडा हाल मुकाम सतना का बैग ट्रेन में छूट गया था। वे सिकंदराबाद से सतना की यात्रा कर रहे थे। सतना स्टेशन मेें ट्रेन के पहुंचने पर वे उतर गए और घर चले गए। 


घर पहुंचने पर उनको ध्यान आया कि एक पिट्ठू बैग ट्रेन में छूट गया है। उसमें तीस हजार रुपए कैश, सोने व चांदी के आभूषण व मोबाइल रखे थे। बैग गायब देखकर युवक परेशान हो गया और समझदारी दिखाते हुए उसने रीवा जीआरपी थाने को फोन किया और ट्रेन में बैग छूटने की समस्या बताई।


बताया गया है कि जीआरपी स्टाफ अलर्ट हो गया। ट्रेन जैसे ही रीवा रेलवे स्टेशन आई तो जीआरपी स्टाफ ने बी-1 कोच से युवक का बैग बरामद किया। बैग में तीस हजार रुपए कैश, दो मोबाइल व पांच लाख रुपए कीमत के गहने रखे हुए थे। 


पीड़ित को फोन करके पुलिस ने बैग मिलने के बारे में बताया तो पीड़ित की जान में जान आई। वह रीवा जीआरपी थाने आया जिसको बैग सौंप दिया गया। उसने बताया कि बैग ऊपर सीट में रखा था और उतरते समय उसको लेना भूल गया था जिसमें सारा सामान रखा था। 


इनका कहना है-
एक यात्री का बैग ट्रेन में छूट गया था। उसमें कैश, आभूषण व मोबाइल रखे थे जो मशरुका करीब पांच लाख रुपए कीमत का था। सतना में उतरकर वह घर चला गया था। बाद में उसने जीआरपी थाने को बैग छूटने की सूचना दी जिस पर ट्रेन में उसके बैग को बरामद कर सकुशल सौंप दिया गया है।
-आरएस ठक्कर, जीआरपी थाना प्रभारी