Rewa News: रीवा के गड्ढे में डूबने से 6 साल की बच्ची की मौत

रीवा के सगरा थाना क्षेत्र की घटना, जलभराव की वजह से भरा था पानी

 | 
Rewa

रीवा। बीती शाम बारिश की वजह से घर के सामने स्थित गड्ढे में एक बच्ची पैर फिसलने से गिर गई। हल्ला गुहार सुनकर घर वाले दौड़े और बच्ची को आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने शुक्रवार केा पोस्टमार्टम करवाकर लाश घर वालों को सौंप दिया है। 


बताया गया है कि गड्ढे में डूबने की वजह से एक बच्ची की मौत हो गई। दीपांजलि तिवारी पिता अमित तिवारी 6 वर्ष निवासी बक्छेरा थाना सगरा बीती शाम घर के सामने खेल रही थी। घर के सामने एक गड्ढा था जिसमें बारिश का पानी भरा हुआ था।

उक्त पानी में बच्ची पैर फिसने से गिर गई और पानी में डूब गई। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर घर वाले पहुंचे और बच्ची को बाहर निकाले। उसको तुरंत उपचार हेतु एसजीएमएच लाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया है। 


बताया गया है कि गड्ढे में बच्ची के लिए काफी ज्यादा पानी था और आसपास मिट्टी गीली थी जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। पुलिस ने शुक्रवार को घर वालों के बयान लिए है। मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है। थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा ने बताया कि बीती शाम बच्ची गड्ढे में गिर गई थी जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है।