Rewa News: रीवा में 15 अगस्त को जेल से छूटेंगे 13 कैदी, शासन से मिली स्वीकृति
आजीवन कारावास की काट रहे थे सजा, घर वालों को दी गई सूचना
रीवा। सालों से अपने गुनाहों की सजा जेल के अंदर काट रहे दर्जन भर से अधिक कैदियों को रिहा किया जायेगा। उनकी रिहाई निर्धारित समय पर पन्द्रह अगस्त को की जायेगी जिसके बारे में घर वालों को भी सूचित किया गया। जेल प्रशासन इसकी तैयारियों में जुट गया है। बताया गया है कि जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदियों को पन्द्रह अगस्त के दिन रिहाई मिलेगी। ये सभी कैदी हत्या के प्रकरण में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे। निर्धारित नियमों के तहत उन्हें शेष सजा में माफी दी गई है और पन्द्रह अगस्त के दिन वे जेल से बाहर आ जायेंगे।
जेल अधीक्षक एसके उपाध्याय ने बताया कि जेल प्रशासन द्वारा 13 कैदियों की रिहाई का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था जिसे स्वीकृति मिल गई है। अब सभी कैदियों को स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद रिहा किया जायेगा। जेल में उन्होंने काम करके जो आमदनी की है वह उनके खातों में डाल दी गई है।
ये कैदी होंगे रिहा
जेल से 13 कैदी पन्द्रह अगस्त के दिन छूटेंगे। इन कैदियों में मोरध्वज पटेल साकिन टीकर थाना गोविन्दगढ़, राजेन्द्र प्रसाद पिता त्रिभुवन प्रसाद साकिन तरिया जिला सिंगरौली, अजय कुमार दुबे पिता हीरामणि दुबे साकिन देवरी जिला सिंगरौली, रामनाथ केवट साकिन बकेली जिला अनूपपुर, मिथलेश विश्वकर्मा पिता बैजनाथ साकिन बरतरा जिला शहडोल, फरीद खान साकिन पाण्डव नगर जिला शहडोल, छबिलाल सिंह गोड़ पिता फगुना साकिन हिककीनी जिला सीधी, अशोक विश्वकर्मा पिता बुधाले साकिन नाऊनकला थाना हनुमना, शिवपूजन पिता बुधाले विश्वकर्मा साकिन नाऊन कला, दीपक जायसवाल साकिन पटहटा थाना अतरैला, शेषमणि पिता शिवबालक प्रसाद 40 साल साकिन घूमा थाना गढ़, शिब्बू खन पिता मुस्ताक खान साकिन पाण्डवनगर जिला शहडोल, छोटेलाल उर्फ फली पिता बुद्ध अगरिया साकिन पोगरी जिला शहडोल शामिल है।