Rewa Gang Rape : रीवा में बेगुनाही साबित करने के चक्कर में सामने आया गैंगरेप का एक दरिंदा, पुलिस ने एक-एक करके उठाए 8 आरोपी
गुढ़ के भैरव बाबा मंदिर क्षेत्र में दरिंदों ने घूमने आए पति को बांधकर पत्नी के साथ किया था गैंगरेप
रीवा। रीवा के भैरव बाबा मंदिर क्षेत्र में एक युवती के साथ गैगरेप की शर्मनाक घटना करने वाले दरिंदे एक-एक करके पुलिस के चंगुल में फंसते जा रहे हैं । बताया गया है कि एक आरोपी बेगुनाही साबित करने के लिए कैमरे के सामने आया, जिसको पकड़कर पुलिस ने पूछताछ की। उसके साथियों के नाम सामने आने के बाद पुलिस ने सात अन्य आरोपियों को दबोच लिया जिनमें कुछ आरोपी अभी रीवा आ रहे हैं । सभी आरोपियों के रीवा पहुंचने के बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ करेगी।
जानकारी के मुताबिक, गूढ़ क्षेत्र अंतर्गत भैरव बाबा मंदिर क्षेत्र में पति को बंधक बनाकर पत्नी के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों और उनके कुछ सहयोगियों को पुलिस ने शुक्रवार को पकड़ा है। एक आरोपी आज मीडिया के सामने आ गया था और अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए बयान दे रहा था। जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस ने तत्काल घेराबंदी करके उसे पकड़ लिया। जब आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने अपने सारे साथियों के नाम बताए दिये जो उस समय मौजूद थे।
आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस हरकत में आई और विभिन्न स्थानों से छापेमारी कर आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। तीन आरोपी रीवा में गिरफ्तार हुए है। एक आरोपी को छत्तीसगढ़ से पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है।
सूत्रों के अनुसार, अभी तक कुल आठ आरोपी गिरफ्तार हुए है। सभी आरोपियों को टीमें रीवा ला रही है जिनसे अब घटना के बारे में आगे पूछताछ की जायेगी। पुलिस ने पूरे प्रकरण को विवेचना में लिया है।
पार्टी करने का वीडियो हुआ वायरल
दरिंदों के पार्टी करने का वीडियो भी आज वायरल हुआ है। गैंगरेप के आरोपी उस समय वहां पर नशाखोरी कर रहे थे और खाने के लिए लिट्टी- चोखा बनाया था। उस समय युवती अपने पति के साथ आई जिसको उन्होंने पकड़ लिया। सभी आरोपी काफी नशा किये हुए थे। आरोपी रीवा और गुढ़ से वहां पर पार्टी करने के लिए गए थे। लड़की के साथ जिस स्थान पर बलात्कार किया था वह स्थान भी पुलिस को मिल गया है जिसके आसपास से साक्ष्य एकत्रित किये गये है।
यह है पूरी घटना
घटना विगत सोमवार 21 अक्टूबर 24 की बताई जा रही है। विश्वस्त सूत्रों से हासिल जानकारी के मुताबिक गुढ़ क्षेत्र के ही एक गांव के रहने वाले युवा पति-पत्नी भैरव बाबा के दर्शन के उपरांत प्रकृति का नजारा देखने के लिए मंदिर से थोड़ा आगे नाले के पास बैठे हुए थे। आपस में बातचीत कर रहे थे। वहीं पर नाले से कुछ दूरी पर पास के ही गांव के आधा दर्जन युवक शराब पार्टी कर रहे थे। पति-पत्नी को बैठा देख आरोपियों की नजर उन पर पड़ गई।
बताया गया है कि सभी आरोपी युवक वहां पहुंचे और मारपीट करते हुए पति को बंधक बना लिया। चर्चा यह भी है कि पति को एक पेड़ से बांध दिया और उसके सामने ही सभी दरिंदों ने बारी-बारी से उसकी पत्नी के साथ दरिंदगी की हदें पार कर दी। पति, पत्नी मर्यादा की रक्षा के लिए आरजू-मिन्नत करते हुए चीखते रहे लेकिन दरिदों ने एक न सुनी और हैवानियत की हद पार कर दी। इतना ही नहीं, आरोपियों ने घिनौनी हरकत का वीडियो भी बनाया और वायरल करने की धमकी देकर चुप रहने की धमकी दी थी। इसके बाद पति पत्नी को आजाद किया।
सूत्रों की मानें तो पीड़ितों ने घटना की शिकायत 21 अक्टूबर को ही की थी लेकिन रीवा में 23 को आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री के रीवा आगमन पर पटना में पर्दा डालने के लिए मामले को पूरी तरह से दबा दिया गया। हालांकि पुलिस द्वारा 22 अक्टूबर को थाने में शिकायत की बात स्वीकारी जा रही है। शुरुआती दौर में पुलिस ने इस मामले को हल्के में लिया, लेकिन जब बात मीडिया तक पहुंची तो पुलिस ने हाथ-पैर मारना शुरू कर दिया है।
इनका कहना है-
महिला के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना हुई थी जिसमें प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया गया। घटना में शामिल आरोपियों को अभिरक्षा में ले लिया गया है। आरोपियों से घटना के संबंध में लगातार पूछताछ चल रही है। जांच में यदि नए तथ्य सामने आते है तो उनके विरुद्ध आगे कार्रवाई की जायेगी।
-विवेक सिंह, एसपी- रीवा