Rewa Airport : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अक्टूबर को रीवा एयरपोर्ट का करेंगे लोकार्पण, डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने तैयारियों का लिया जायजा

मुख्य समारोह रीवा में शामिल होंगे सीएम डॉ. मोहन यादव, केन्द्रीय मंत्री तथा प्रभारी मंत्री;  पीएम बनारस से वर्चुअल माध्यम से करेंगे शुभारंभ 

 | 
rewa airport

रीवा। इन्तजार की घड़ियां समाप्त होने जा रही हैं। नवनिर्मित रीवा एयरपोर्ट का देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 अक्टूबर को बनारस से वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण करेंगे। मुख्य समारोह रीवा एयरपोर्ट परिसर में आयोजित किया जायेगा। समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केन्द्रीय मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री भी शामिल होंगे। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा एयरपोर्ट में कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर लोकार्पण की तैयारियों का जायजा लिया।

 
उतरेगा 72 सीटर हवाई जहाज

एयरपोर्ट में आयोजित बैठक में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा एयरपोर्ट विन्ध्य के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। रीवा एयरपोर्ट विन्ध्य के विकास के लिए बड़ा कदम साबित होगा। अब रीवा में 72 सीटर हवाई जहाज उतरने की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी। इससे पूरे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही मेडिकल, इंजीनियरिंग, शिक्षा, व्यापार तथा उद्योगों के विकास में तेजी आयेगी। लोकार्पण समारोह के लिए सभी तैयारियाँ तय समय सीमा में पूरी करें। बैठक में मुख्य कार्यक्रम स्थल पर मंच की व्यवस्था, वाहनों के पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई तथा पेयजल व्यवस्था एवं साज-सज्जा के संबंध में निर्णय लिये गये।

rewa airport meeting

 
बैठक में ये रहे उपस्थित 

इस अवसर पर कमिश्नर बीएस जामोद, आईजी महेन्द्र सिंह सिकरवार, डीआईजी साकेत पाण्डेय, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, आयुक्त नगर निगम डॉ. सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।