Railway News: ट्रेन में असुरक्षित हुआ सफर, रुपए न देने पर किन्नर गिरोह ने युवती से की मारपीट

बिलासपुर-रीवा ट्रेन में यात्रा कर रही थी युवती, जीआरपी थाने में लिखाई घटना की रिपोर्ट

 | 
Rewa

रीवा। ट्रेनों में अब सफर पूरी तरह से असुरक्षित हो गया है। ट्रेनों में आए दिन लोग कभी बदमाशों तो कभी किन्नर गिरोह का शिकार हो रहे है। इन हालातों में लोगों का सुरक्षित सफर करना एक स्वप्र बनकर रह गया है। एक किन्नर ने रुपए न देने पर युवती के साथ मारपीट की और उसे ट्रेन में काफी बेइज्जत किया। युवती ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी व्यथा सुनाई और बाद में जीआरपी थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई है। 


बताया गया है कि ट्रेन में एक युवती किन्नरों की अभद्रता का शिकार हुई है। युवती बिलासपुर ट्रेन में अमलई रेलवे स्टेशन में सवार हुई थी जहां पर वह रीवा की यात्रा कर रही थी। ट्रेन कटनी के आसपास निकली तो उसमें कुछ किन्नर सवार हो गए।

किन्नरों ने उससे पैसे मांगे लेकिन उसने पैसा देने से मना कर दिया। इस पर किन्नर नाराज हो गए और उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट करने लगे। इतना ही नहीं ट्रेन में उसके सामने अश्लील हरकत कर उसको बेइज्जत भी किया।


बताया गया है कि युवती ने सोशल नेटवर्किग साइट में अपनी व्यथा सुनाई और उसके जीआरपी थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। ट्रेन मेंं कई यात्रियों के साथ इसी तरह की अभद्रता किन्नरों ने की है लेकिन जिम्मेदारों का अतापता नहीं रहता है।

किन्नर ट्रेन में वसूली के नाम पर सवार होते है और सबसे रुपए लेते है। जिन लोगों ने रुपए देने मना किया जाता है उनके साथ अभद्रता तक करने से नहीं चूकते है। अक्सर लोग परिवार के साथ सफर करते है और किन्नरों को रुपए देकर अपना पीछा छुड़ाने का प्रयास करते है। इसलिए किन्नर गिरोह का आतंक ट्रेनों में भी बढ़ता जा रहा है।


कटनी और जबलपुर के पास सर्वाधिक किन्नर
ट्रेनों में सबसे ज्यादा किन्नर कटनी और जबलपुर के पास सवार होते है। जब भी कोई इन स्टेशनों से गुजरती है तो उसमें सबसे ज्यादा किन्नर सवार हो जाते है। पूरी बोगी में यात्रियों से वसूली करते है। ताली बजाते हुए निकलते है और लोगों को रुपए देने के लिए मजबूर करते है। सबसे हैरानी की बात तो यह है कि न तो इनके पास टिकट होती है और न ही इनकी टिकट कोई चेक करता है।