Muganj News: मऊगंज में मंदिर से भगवान की मूर्ति चोरी कर ले गए बदमाश, आक्रोशित लोग धरने पर बैठे
हनुमना पुलिस ने घटना को जांच में लिया, आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी जारी
मऊगंज। मंदिर से बदमाश भगवान की मूर्ति चोरी कर ले गए। आज सुबह घटना के बारे में पता चलने पर पूरे गांव में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर आनन-फानन में पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। मूर्ति चोरी करने वाले बदमाशों के बारे में सुरागरशी का प्रयास पुलिस कर रही है।
बताया गया है कि मंदिर से अज्ञात चोर बदमाश की मूर्ति ले गए। हनुमना के कनवा तालाब में भगवान शिव का मंदिर स्थित था जिसमें लोग प्रतिदिन पूजापाठ करते थे। बीती रात अज्ञात चोर मंदिी से भगवान का शिवलिंग चोरी कर ले गए। रात में कोई भी घटना के बारे में नहीं जान पाया। आज सुबह लोग मंदिर में पूजा करने गए तो शिवलिंग नहीं था। घटना से पूरे गांव के लोग आक्रोशित हो गए और वे मंदिर में धरने पर बैठ गए।
बताया गया है कि घटना की सूचना पर आनन-फानन में पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। इस दौरान पुलिस ने पूरे स्पाट का मुआयना किया। चोरी की घटना किसी शरारती तत्व के द्वारा करने की जानकारी पुलिस दे रही है। मंदिर से शिवलिंग चोरी होने के बाद आक्रोशित लोग धरने पर बैठकर नारेबाजी करते रहे। पुलिस ने उनको समझाबुझाकर शांत किया और चोरों केा जल्द पकड़ने का भरोसा दिलया जिसके बाद लोगों ने धरना समाप्त किया।
थाना प्रभारी राजेश पटेल ने बताया कि मंदिर से शिवलिंग चोरी होने की घटना हुई है। शिकायत मिलने पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पूरे कस्बे की आस्था का प्रतीक है मंदिर
जिस मंदिर को बदमाशों ने निशाना बनाया है वह काफी प्राचीन मंदिर है। आसपास के पूरे इलाके के लोग मंदिर में प्रतिदिन पूजापाठ करने आते थे। लोगों की आस्था का प्रतीक इस मंदिर में चोरी की घटना हृुई है। लोगों का कहना है कि कई सालों पहले यह मंदिर बना हुआ है और यहां पर शिवलिंग रखा हुआ था जिसकी लोग पूजा करते थे।