MP News: रीवा में जन्माष्टमी मनाएंगे सीएम डॉ. मोहन यादव, बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में होंगे शामिल
26 को सार्वजनिक अवकाश; प्रशासन ने शुरू की तैयारी, कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण, अधिकारियों को सौंपे दायित्व
रीवा। इस बार की जन्माष्टमी रीवा के लिए कुछ खास है क्योंकि सीएम डॉ. मोहन यादव स्वयं अपनी जन्माष्टमी मनाने रीवा ( Rewa ) आ रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक आगामी 26 अगस्त को बसामन मामा गौवंश वन्य विहार पुर्वा में आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव शामिल होंगे। डॉ यादव इस अवसर पर यज्ञशाला में हवन-पूजन करेंगे तथा गौपूजन भी करेंगे। ज्ञात हो कि जन्माष्टमी पर्व पर 26 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। राज्य शासन द्वारा निगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट एक्ट के तहत यह अवकाश घोषित किया गया है।
56 भोग का प्रसाद किया जायेगा अर्पित
कार्यक्रम स्थल में भगवान श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र की चल चित्र झांकी का प्रदर्शन किया जाएगा। भगवान श्रीकृष्ण को 56 भोग का प्रसाद भी अर्पित किया जाएगा। मुख्यमंत्री इस अवसर पर गौ सेवकों तथा जिले की उत्कृष्ट गौशालाओं के संचालकों का सम्मान करेंगे। वह बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में निर्मित गौशालाओं का भ्रमण भी करेंगे।
कला अभिव्यक्तियों की दी जाएंगी प्रस्तुतियाँ
बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित श्रीकृष्ण पर्व में भगवान श्रीकृष्ण आख्यान की कला अभिव्यक्तियों की प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी। आयोजन में प्रात: 10 बजे से सागर के कमलेश यादव एवं मयंक यादव और उनके साथियों द्वारा बरेदी लोकनृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। इस अवसर पर मुंबई के ख्यातिलब्ध कलाकार राजेश प्रसाद मिश्रा एवं उनके साथियों द्वारा भक्ति संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी।
कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया तथा विभागीय अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने गौशाला परिसर में समतलीकरण कार्य, साफ-सफाई कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों तथा सजीव झांकी के प्रदर्शन के विषय में अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण आयोजन भक्तिपूर्ण वातावरण में गरिमामय ढंग से होगा। भगवान श्रीकृष्ण की कला अभिव्यक्तियों में जन्म से लेकर श्रीमद् भगवत गीता के संदेश का प्रस्तुतिकरण किया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम स्थल के पास बनाए गए हेलीपैड तथा पार्किंग एरिया का भी निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर एवं विवेक लाल, एसडीएम सिरमौर आरके सिन्हा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में होगी नृत्य नाटिका
जन्माष्टमी के अवसर पर 26 अगस्त को श्रीकृष्ण पर्व आयोजन में कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में शाम 7 बजे से श्री कृष्ण नृत्य नाटिका एवं भक्ति संगीत की प्रस्तुति होगी। मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में भोपाल के हरीश शर्मा एवं साथियों द्वारा श्रीकृष्ण नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी जाएगी तथा मुंबई के राजेश प्रसाद मिश्रा एवं उनके दल द्वारा भक्ति संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।