Mauganj News: मऊगंज में देवी की प्रतिमा पर गांववासी ने ही किया पेशाब, धरने पर बैठे गांव के लोग
नईगढ़ी पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम घटना को जांच में लिया, शुद्धीकरण के बाद देवी की प्रतिमा पुन: की गई स्थापित

मऊगंज। धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति ने देवी की प्रतिमा पर पेशाब कर दिया। इस बात की खबर जब आसपास के लोगों को लगी तो वे धरने पर बैठ गए। मामला तूल पकड़ता देखकर आनन-फानन में पुृलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को विवेचना में लिया है।
बताया गया है कि एक व्यक्ति ने देवी की प्रतिमा पर पेशाब कर दिया। रीवा जिला और नईगढ़ी थाने में पड़ने वाले ग्राम महेबा में चबूतरे पर देवी की मूर्ति रखी थी जिसकी लोग नियमित पूजा करते थे। गांव के एक व्यक्ति ने तीन दिन पहले मूर्ति पर पेशाब कर दिया। जिस समय वह मूर्ति पर पेशाब कर रहा था उस समय गांव की एक महिला ने उसको देख लिया। महिला ने इस बात की जानकारी लोगों को दी तो पूरा गांव आक्रोशित हो उठा। गांव वाले आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग उठाते हुए धरने पर बैठ गए।
बताया गया है कि गांव में हंगामा होने की खबर मिलते ही आनन-फानन में पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। पुलिस ने पूरे स्पाट का मुआयना किया और आरोपी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है। पेशाब करने की वजह से मूर्ति अशुद्ध हो गई थी जिसकी वजह से लोगों ने मूर्ति को नदी में डाल दिया था और आज मूर्ति को फिर से स्थापित कराया गया है। वहीं घटनाकारित करने वाला आरोपी फरार बताया जा रहा है जिसकी पुलिस सरगर्मी से पतासाजी करने में लगी हुई है।
एसडीएम स्पाट में पहुंचे, पुन: स्थापित करवाई मूर्ति
गांव में इस घटना के विरोध में लगातार धरना चल रहा था जिसकी वजह से त्योंथर एसडीएम संजय जैन स्पाट में पहुंचे और गांव वालों से चर्चा की। एसडीएम के आश्वासन पर लोगों का आंदोलन समाप्त हो गया। लोगों ने मूर्ति को नदी में डाल दिया था जिसकी पुन: प्राण प्रतिष्ठा करवाई गई। इसके साथ ही एसडीएम ने आरोपी को जल्द पकड़ने के निर्देश भी पुलिस को दिये है।
इनका कहना है-
महेबा गांव में एक व्यक्ति ने देवी मूर्ति पर पेशाब किया था जिस प्रकरण थाने मेंं पंजीबद्ध है। गांव के लोग धरने पर बैठे थे जिनको समझा-बुझाकर शांत करा दिया गया। देवी की प्रतिमा फिर से स्थापित हो गई है। आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा। पुलिस इस प्रकरण की विवेचना कर रही है।
- एसके द्विवेदी, थाना प्रभारी नईगढ़ी