Mauganj News: मऊगंज में वाहन ने मोटर साइकिल को मारी ठोकर, युवक की मौत

इलाज के लिए लाया गया अस्पताल, पुलिस ने घटना को जांच में लिया

 | 
Mauganj

मऊगंज। मोटर साइकिल से अपने घर आ रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। युवक को काफी चोट आई थी जिस पर उसको सिविल अस्पताल से एसजीएमएच के लिए रेफर किया गया। उपचार के दौरान युवक की रात में मौत हो गई। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के उपरांत लाश घर वालों को सौप दिया है। 


 बताया गया है कि संतोष जायसवाल पिता श्यामलाल 42 साल साकिन पहाड़ी थाना मऊगंज एक दिन पहले अपने माम के घर गया था। वहां से युवक मोटर साइकिल से वापस अपने घर लौट रहा था। वह पैपखार गांव के पास आया तो उसको वहां से गुजरे किसी वाहने ठोकर मार दी जिससे बाइक सहित युवक सड़क में गिर गया। उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। घटना के उपरांत आरोपी चालक भागने में कामयाब हो गया। आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस को सूचना दी जिस पर एम्बुलेंस उसे इलाज हेतु सिविल अस्पताल लेकर आई। 


बताया गया है कि वहां से डाक्टरों ने इलाज के बाद उसे एसजीएमएच के लिए रेफर कर दिया। यहां भर्ती युवक की बीती रात मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है। उसको ठोकर मारने वाले आरोपी चालक की पुलिस सरगर्मी से पताशाजी करने में लगी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक कर उसकी पहचान के प्रयास किये जा रहे है।


वाहन की ठोकर से महिला की मौत, पुत्र घायल
वहीं एक अन्य हादसे में महिला की अस्पताल में बीती रात मौत हो गई। बताया गया है कि कुसुम पति ललीबा को 55 साल साकिन रामपुर नैकिन जिला अपने पुत्र अर्पित कोल के साथ रामपुर बाजार जा रही थी। रामपुर बाजार के समीप उनकी मोटर साइकिल को कोई अज्ञात वाहन ठोकर मार दिया और भाग गया। दुर्घटना में मां-बेटे जख्मी हो गये जिसमें महिला को काफी चोट आई थी। एम्बुलेंस से महिला को एसजीएमएच लाया गया जहां महिला की बीती रात मौत हो गई। पुत्र का अभी डॉक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा है।