Mauganj News: मऊगंज में बेलगाम यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी, 40 से अधिक घायल

हनुमना बाईपास में हुआ हादसा, हॉस्पिटल में हुआ घायलों का उपचार

 | 
Mauganj

मऊगंज। सवारियों को लेकर आ रही बस मंगलवार को सुबह बेकाबू होकर हाइवे में पलट गई। बस पूरी तरह से सवारियों से पैक थी और अचानक पलटने से उसमें बैठे आधा सैकड़ा यात्री जख्मी हो गए। सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस स्पॉट में पहुंच गई। जो यात्री बस के अंदर फंसे थे उनको पुलिस ने अस्पताल भिवजाया। इनमें कुछ की हालत काफी ज्यादा खराब थी। पुलिस ने घटना को जांच में लिया है। 

 


बताया गया है कि बस पलटने से उसमें बैठे यात्री जख्मी हो गए। पीहू ट्रेवल्स की बस सूरत गुजरात से झारखंड जा रही थी। बस पूरी तरह से सवारियों से भरी हुई थी। मंगलवार को सुबह दस बजे के लगभग बस जब हनुमना बाईपास के आई तो अचानक बेकाबू हो गई। 

 


बस सड़क के किनारे पलट गई जिसकी वजह से उसमें बैठे यात्री जख्मी हो गए। करीब 20 लोग हादसे में जख्मी हुए थे। आसपास के लोगों की सूचना पर तुरंत पुलिस स्पॉट में पहुंच गई। कई यात्री बस में फंसे हुए थे जिनको पुलिस ने बाहर निकलवाया। उनको आनन-फानन में उपचार हेतु हनुमना अस्पताल भिजवाया। 

Rewa


बताया गया है कि जिन लोगों को काफी चोट थी उनमें करीब पन्द्रह लोगों को एसजीएमएच हेतु रेफर कर दिया गया है। बस एक्सीडेंट के कारण अभी अज्ञात है। बस के सामने न कोई वाहन आया था और न ही कोई जानवर आया था। फिर वह अनियंत्रित कैसे हो गई इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने चालक के विरुद्ध प्रकरण कायम कर लिया है। वैसे यात्रियों का दावा था कि ड्राइवर पूरी तरह से नशे में था और उन्होंने ड्राइवर को शराब पीने से मना किया था। वह काफी लापरवाहीपूर्वक वाहन चला हरा था।


ये यात्री हुए घायल
दुर्घटना मेंं घायल ज्यादातर यात्री झारखंड के रहने वाले थे जो बस से जा रहे थे। इन घायलों में सुरेश पाल, दिनेश, शुभम, मुकेश अग्रवाल, आरती देवी, विनती कुमारी, मंडल शेखर, सागर मंडल, फुलवा देवी, राज सागर, सबुल कुमार, दीपिका कुमारी, समीर अेंसारी, आफरीनप अख्तर, तेज प्रताप दुबे, रीता दुबे, राघवेन्द्र दुबें, रिंकू दुबे, विजय बहादुर, सीता देवी, सत्यनारयण, बबुआ जी, राजू, उर्मिला उदेवी, भृगताज, राजीव कुमार, पवन कुमार, संजय राम, गीता देवी, मधु कुमारी, शिवम कुमार, प्रीति कुमारी, राधा यादव, हरिद्वार यादव, जसीम, अमरेन्द्र, चंदन, संतोष, ईश्वर, सर्फराज अंसारी, बबलू पंडित, सुभाष, बचुआ मुर्मू, समीर मुर्मू, अरयान, वीरेन्द्र, अंकित सहित अन्य लोग थे।


इनका कहना है-
मंगलवार की सुबह एक एक्सीडेंट हुआ था जिसमें चालीस से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे। पुलिस तुरंत स्पाट में पहुंच गई थी और घायलों को अस्पताल भिजवाया। दुर्घटना के कारण अज्ञात है। यात्रियों ने ड्राइवर के नशे में होने के बारे में बताया है जिसको भी जांच में लिया गया है। जांच उपरांत आगे कार्रवाई की जाएगी।
-अनिल कांकड़े, टीआई-हनुमना