Mauganj News: मऊगंज में बेकाबू कार ने युवकों को उड़ाया, एक की मौत, तीन जख्मी

शाहपुर थाने के पहाड़ी में बीती शाम हुआ था एक्सीडेंट, कार घर में घुसी

 | 
Mauganj

मऊगंज। बेलगाम  कार ने सड़क के किनारे युवकों को उड़ा दिया। उसके उपरांत कार एक घर में जाकर घुस गई। कार की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि उसकी टक्कर से घर को भी नुकसान पहुंचा है। घटना के उपरांत पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। घायलों को आनन-फानन में उपचार्थ अस्पताल लाया गया जिसमें एक युवक की मौत हो गई। वहीं चार लोग जख्मी है जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। बताया गया है कि बेकाबू कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। 


जानकारी के मुताबिक आशीष साकेत साकिन पहाड़ी थाना शाहपुर जिला मऊगंज अपने कुछ दोस्तों के साथ मेला करने गया था। वह शाम को मेला करके वापस आया और चारों लोग सड़क के किनारे खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। उसी समय एक कार वहां काफी तेजी से आई। कार के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए मोटर साइकिल के पास खड़े युवकों को ठोकर मार दिया। इसके बाद भी कार नहीं रुकी और सीधे एक घर में जाकर घुस गई। घर में जो लोग बैठे हुए थे वे भी दुर्घटना में जख्मी हो गए और घर को भी नुकसान पहुंचा है।


 बताया गया है कि घटना की सूचना पर आनन-फानन में पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हुए थे जिनको आनन-फानन में उपचारार्थ अस्पताल भेज दिया। उनको घातक चोट होने की वजह से एसजीएमएच लाया गया जहां आशीष साकेत की मौत हो गई। उसके साथ मौजूद तीन अन्य युवकों को भी घातक चोट आई थी जिनको उपचारार्थ अस्पताल में दाखिल कराया गया है। कार अचानक कैसे बेकाबू हो गई इस बारे में भी अभी सुरागरशी नहीं लग पाई है। पुृलिस ने वाहन को जब्त कर आरोपी चालक के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है।



कार की रफ्तार बनी हादसे की वजह 
दुर्घटना के सटीक कारण अभी पुलिस बता पाने की स्थिति में नहीं है लेकिन कार की तेज रफ्तार की वजह से दुर्घटना होने की जानकारी पुलिस ने दी है। चालक कार को काफी तेज गति से चला रहा था जिसकी वजह से अचानक वह बेकाबू हो गई। घर से टकराने के बाद वह भी क्षतिग्रस्त हो गया।