Mauganj News: मऊगंज में बेकाबू कार ने दो राहगीरों को ठोकर मारी, एक की मौत

पुलिस स्पॉट में पहुंची, घटना को जांच में लिया

 | 
Mauganj

मऊगंज। सुबह एक बेकाबू कार ने पैदल सड़क पार करते समय दो लोगों को ठोकर मार दी। इसमें एक वृद्ध की स्पाट में मौत हो गई। एक व्यक्ति ज मी हो गये थे जिनको आनन-फानन में पुलिस उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया है। वाहन को पुलिस ने जब्त कर घटना को विवेचना में लिया है।


 बताया गया है कि कार की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। भागवत पाल पिता चैतू पाल 84 साल और बाबू सलाम 58 साल साकिन तड़हर थाना मऊगंज आज सुबह आठ बजे गांव के पास सड़क पार कर रहे थे। सड़क के बीच पहुंचने पर रीवा तरफ से एक बेकाबू कार काफी स्पीड से आई और उसने दोनों लोगों को ठोकर मार दी जिसमें वृद्ध की स्पाट में मौत हो गईl जबकि दूसरा ज मी हो गया जिसको काफी चोट आई थी। आसपास के लोगों की सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई।


 बताया गया है कि घायल को ए बुलेंस से पुलिस ने उपचार हेतु तुरंत अस्पताल भिजवाया जिनका इलाल चल रहा है। वाहन को घटनास्थल में छोड़कर आरोपी चालक भागने में कामयाब हो गया था। पुलिस ने कार को जब्त कर थाने में खड़ा करवा दिया। 


कार में जो लोग सवार थे वे छत्तीसगढ़ के रहने वाले है और बनारस दर्शन करने जा रहे थे जो दुर्घटना का शिकार हो गये। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है। लोगों ने बताया कि कार की स्पीड ज्यादा थी और सड़क पार करते समय दोनों को कुचल दिया।


अज्ञात वाहन की ठोकर से विक्षिप्त की मौत
एक दिन पहले अज्ञात वाहन की ठोकर से विक्षिप्त की मौत हो गई। उसके परिजनों के बारे में कुछ पता नहीं चलने पर पुलिस ने लाश का अंतिम संस्कार करवा दिया। बताया गया है कि ग्राम उमरी थाना चोरहटा के पास एक विक्षिप्त घूम रहा था जिसको रात में किसी अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुृए ठोकर मार दी जिसमें उसकी मौत हो गई।

सूचना पर पुलिस स्पाट में पहुंची और लाश को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवाया। विक्षिप्त की पहचान नहीं होने पर आज पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम कराया और उसको दफन करवा दिया है। मर्ग कायम कर पुलिस ने घटना को जांच में लिया है।