Mauganj News: मऊगंज में अंतिम संस्कार को लेकर दो पक्ष टकराए, प्रशासन ने शांत कराया

शाहपुर थाने के खजुरहन गांव के समीप स्थित मजार के पास दफन करवा रहे थे गांव के लोग

 | 
Rewa

मऊगंज। अंतिम संस्कार को लेकर बीती रात बवाल की स्थिति बन गई। रात में एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार करने एक पक्ष के लोग मंदिर के समीप लेकर आए जिसका दूसरे पक्ष ने विरोध किया। दोनों पक्षों के बीच टकराव की स्थिति बन गई जिसकी सूचना मिलने पर आनन-फानन में पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया और फिर बाद में लाश का दूसरी जगह अंतिम संस्कार करवाया गया जिसके उपरांत मामला शांत हुआ। 


बताया गया है कि एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार को लेकर बीती रात बवाल की स्थिति बन गई। ग्राम खजुरहन थाना शाहपुर में एक दिन पूर्व एक व्यक्ति का निधन हो गया था। उनके निधन के बाद परिजन व गांव वाले अंतिम संस्कार के लिए मंदिर के पास स्थित जमीन में लेकर आए।

यह देखकर गांव के दूसरे पक्ष के लोगों ने आपत्ति की जिससे गांव में विवाद की स्थिति बन गई। काफी देर तक दोनों पक्षों के बीच गांव में बहसबाजी चलती रही लेकिन समस्या का हल नहीं निकला। एक पक्ष उक्त जमीन को अपने समाज की बताकर उसमें अंतिम संस्कार करने की जिद पर अड़ा हुआ था।


 बताया गया है कि रात में पुलिस को सूचना मिली जिस पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी स्पाट में आ गए। आसपास के लोगों से पूरे प्रकरण की जानकारी ली। उनको काफी देर तक समझाने का प्रयास किया। रात करीब 12 बजे किसी तरह मामला निपटा और घर वाले लाश का दूसरे स्थान पर अंतिम संस्कार करवाने को राजी हो गए। उनके अंतिम संस्कार के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।


जमीन के विवाद को लेकर सुर्खियों में रहा है खजुरहन मंदिर 
खजुरहन गांव का यह मंदिर जमीन विवाद को लेकर सुर्खियों में रहा है। मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण करने और उसे मुक्त करवाने को लेकर विधायक सहित कई लोगों ने धरना दिया था। धरने के दौरान ही दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई थी और विधायक को प्रशासन ने गिरफ्तार कर नजरबंद कर दिया था। इसके बाद फिर प्रशासन ने यहां पर अतिक्रमण हटवाया जिसके बाद विवाद शांत हुआ था। 


एहतियात के तौर पर मौजूद रहा पुलिस बल
इस विवाद के बाद रात में तनाव की स्थिति बन गई थी। फिर से पूर्व की तरह यह घटना न हो इसको देखते हुए रात में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी यहां पर मौजूद रहे। अंतिम संस्कार के बाद भी एहतियात के तौर पर पुलिस बल गांव में रहा। पूरी रात यहां पर पुलिस विवाद रोकने के लिए अलर्ट मूड में रही।