Mauganj News: मऊगंज में नर्स के साथ मारपीट करने वाले दो आरोपी पकड़े गए

लौर पुलिस ने आरोपियों को दबोचा, डिलेवरी के बाद की थी मारपीट

 | 
Mauganj

मऊगंज। पुलिस ने बीती रात नर्स के साथ मारपीट करने वाले दो आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया है। आरोपियों ने डिलेवरी के बाद हुए विवाद में नर्स के साथ मारपीट की थी। शाम को नर्स ने शाम को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है। 


बताया गया है कि एक नर्स के साथ आरोपियों ने मारपीट की है। मलैगवां उपस्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ नर्स सियावती तिवारी साकिन अतरैला ड़्यूटी कर रही थी। आरोपी अभिषेक साकेत व रामलाल साकेत उनसे कागज की मांग करने लगे। अजीत साकेत की पत्नी को प्रसव हेतु अस्पताल में दाखिल कराया गया था और प्रसव के उपरांत उसकी छुट्टी हो गई थी। घर वाले कागज की मांग कर रहे थे जिस पर उनके बीच विवाद हुआ और आरोपियों ने नर्स के साथ मारपीट की जिसमें उनको चोट आई है। 


बताया गया है कि हल्ला-गुहार सुनकर आसपास के लोग दौड़े जिस पर आरोपी भागने में कामयाब हो गए। महिला ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है। रात में आरोपियों के घर मेंं दबिश देकर दोनों को गिर तार कर लिया है। थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने बताया कि दोनों आरोपियों ने नर्स के साथ मारपीट की थी जिसमें मामला दर्ज किया गया है।