Mauganj News: मऊगंज में भैंसों को ले जाने वाला ट्रक बेलगाम होकर पलटा, 11 की मौत
पुलिस स्पॉट में पहुंची, जिंदा भैंसों को लेकर भाग गए तस्कर
मऊगंज। बीती रात पशु तस्कर ट्रक में भैंसों को भरकर ले जा रहे थे जो रास्ते में बेलगाम होकर पलट गया। कई भैंसों की मौत हो गई और जिंदा भैंसों को लेकर तस्कर भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंची। एक आरोपी को मौके से पकड़ लिया गया है जिससे दूसरे आरोपियों के बारे में सुरागरशी का प्रयास किया जा रहा है।
बताया गया है कि बीती रात भैंसों से लोड ट्रक पलट गया। भैंसों को लेकर रात में मऊगंज की तरफ जा रहा था। ग्राम पहाड़ी निरुपत सिंह के पास पहुंचने पर ट्रक बेलगाम होकर पलट गया। ट्रक में भरी भैंस एक दूसरे के ऊपर गिरी जिससे 11 भैंसों की स्पॉट में मौत हो गई। रात में तस्करों ने अपने गुनाह को छिपाने के लिए पिकअप वाहन मंगाया और जिंदा भैंसों को लेकर भागने का प्रयास किया लेकिन पिकअप वाहन कीचड़ में फंस गया जिसकी वजह से वह बाहर नहीं निकल पाया। बदमाशों ने मृत भैंसों को ठिकाने का लगाने का प्रयास किया और उनको स्पॉट से दूसरी ओर फिंकवा दिया।
जानकारी के मुताबिक रात में कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुृलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। पुलिस को मौके से एक आरोपी सैफ मोहम्मद 19 वर्ष साकिन कोदौरा जिला सीधी मिला जो ट्रक का क्लीनर था। इसके अलावा दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के अलावा पिकअप वाहन भी मौके पर पड़ा हुआ था। दोनों वाहनों को जब्त कर पुलिस रात में थाने उठवा लाई। आरोपी ने पुलिस को बताया कि ट्रक में भैंसों को लेकर वे सीधी जा रहे थे। ट्रक का ड्राइवर ड्राइवर मुन्ने खान पिता हसन खान 23 वर्ष साकिन कोदौरा जिला सीधी, मालिक अरबाज खान पिता मो. अबरार अली, व्यापारी जलील खान साकिन देऊसर सीधी थे। आरोपी अवैध तरीके से मवेशियों का परिवहन कर रहे थे। पुलिस ने उनके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है।
मृत भैंसों का करवाया गया पोस्टमार्टम
पुलिस ने दुर्घटना में मृत भैंसों का आज पोस्टमार्टम करवाया है। 11 भैंस दुर्घटना में मर गई थी जिनको पशु चिकित्सक को बुलवाकर उनका पोस्टमार्टम करवाया गया है। पोस्टमार्टम उपरांत सारी भैंसों को पास में ही दफना दिया गया। शेष भैंसों को लेकर भागे आरोपियों के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिली है।
गाय को आरोपी ने काटा, मांस जब्त
एक आरोपी ने गाय को काट दिया जिसका मांस निकालकर वह बोरे में भर रहा था। आसपस के लोगों की सूचना पर तुरंत पुलिस स्पॉट में पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। उसके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम किया गया है।
बताया गया है कि एक व्यक्ति को गाय काटते पकड़ा गया है। वार्ड क्र. 2 मऊगंज में एक व्यक्ति आज गाय को काट रहा था। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी जिस पर पुलिस हरकत में आ गई और आरोपी को दबोचा लिया। उसने गाय का मांस एक बोरी में भरा था जो पुलिस ने जब्त किया है। आरोपी सीताराम उर्फ गोगवा पिता रामकरण साकेत 25 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 2 था जिसने जिंदा गाय को काटा था। उसके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया है।