Mauganj News: झमाझम बारिश में भी डटे रहे हजारों लोग, अजय सिंह ने आंदोलनकारियों को किया सम्मानित

सुखेंद्र सिंह बन्ना के नेतृत्व में आयोजित सम्मान समारोह में उमड़ा जनसैलाब 

 | 
photo

 मऊगंज जिले की सौगात मिलने के बाद पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल  के मुख्य आतिथ्य में पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना द्वारा आयोजित विशाल सम्मान समारोह में जहां उमड़े अपार जन समुदाय मऊगंज के इतिहास में अब तक का यह सबसे बड़ा शक्ति प्रदर्शन या सबसे अधिक भीड़ वाला कार्यक्रम माना जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान अचानक प्रकृति के बिगड़े रुक के कारण जहां एक ओर लोगों में भगदड़ जैसी स्थित देखने को मिली वही हजारों की संख्या में तेज बारिश में भी पंडाल में डटे रहे।
 

सुबह 11 बजे से ही जहां चारों तरफ से बसों चार पहिया दोपहिया वाहनों से लोगों के आने का सिलसिला जारी हो गया था 12 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर तिल रखने की जगह नहीं बची थी रोड जाम हो गये थे कलेक्ट्रेट के बगल में खाली पड़े मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई थी वही चारों तरफ जिधर देखो वहां वाहनों का ही काफिला दिख रहा था कार्यक्रम स्थल पर तो सिर ही सिर दिखाई दे रहे थे। 

पूर्ण बहुमत से बनाएंगे सरकार: अजय सिंह
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने कहा कि इस क्षेत्र के नेता सुखेंद्र सिंह बन्ना के द्वारा पूर्व में जिला बनाने को लेकर किए गए संघर्ष का परिणाम रखी सरकार को जिले की सौगात देनी पड़ी इस तारीख में या सम्मान समारोह संघर्ष के उन समस्त सत्याग्रहियों को प्रमाण पत्र देने के लिए आयोजित था इस कार्यक्रम में उमरा जन सैलाब ने सिद्ध कर दिया है कि प्रदेश में इस बार पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार आएगी। उन्होंने कहा कि   भले ही भाजपा ने पहले कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर दी है वहां अभी से असंतोष फूट पड़ा है। आगामी चुनाव में कितनी सीटें लेकर कांग्रेस आ रही है उन्होंने कहा कि हम डेढ़ सौ से ऊपर सीटे लेकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे।

ajy
50 हजार लोगों के संघर्ष का परिणाम है मऊगंज जिला
 वही पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना ने कहा कि जिले की मांग के संघर्ष में अनेक छोटे-बड़े संगठनों का भी योगदान रहा है जिसे नकारा नहीं जा सकता और मैं 2010 से लगातार पांच बड़े आंदोलन के साथ ही 50 हजार लोगों की जो गिरफ्तारी दी थी और तीन-तीन बार मुख्यमंत्री को मऊगंज की धरती पर आने से रोका था उसी का परिणाम रहा की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को झुकना पड़ा और 4 मार्च को जिले की घोषणा करनी पड़ी एवं 15 अगस्त को पूर्ण जिले की सौगात हम सबको मिला आज में उसे संघर्ष में शामिल समस्त छोटे-बड़े संगठनों के नेता कार्यकर्ता के साथ ही हमारे साथ संघर्ष की लड़ाई में रहे समस्त उन 50000 सत्याग्रहियों को भी सम्मान पत्र से सम्मानित करना चाहता हूं ।

rahul
 जारी रहेगी मऊगंज के विकास की लड़ाई
श्री सिंह ने कहा कि जिला जरूर बन गया है लेकिन अभी बाणसागर का पानी रीवा मिर्जापुर रेल लाइन चौराघाट निर्माण आदि जैसी अनेक बड़ी-बड़ी समस्याओं का निदान जब तक नहीं होगा तब तक हम दम नहीं लेंगे हमारी लड़ाई जारी रहेगी उसी को लेकर अभी हम ज्ञापन सौंपेंगे श्री बन्ना ने बताया कि जो कार्यकर्ता बारिश के चलते वापस चले गए हैं उन्हें घरों में जाकर के सम्मान पत्र दिया जाएगा। दूसरी तरफ बारिश समाप्त होते ही काफिले के साथ सुखेंद्र सिंह बन्ना शाहिद केदारनाथ महाविद्यालय परिसर में पहुंचकर ज्ञापन सपना चाहते थे लेकिन पूर्व में तय कार्यक्रम अनुसार सामने स्थित गेस्ट हाउस में जाकर कलेक्टर अजय श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर सुखेंद्र सिंह बन्ना द्वारा मुख्य अतिथि को पीतल की गदा भेंट की गई वही गजमाला पहनकर सभी अतिथियों का सम्मान स्वयं गजमाला से बाहर रहकर श्री बन्ना ने किया। 

ajy
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम को पूर्व मंत्री तथा राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल, सांसद भानु प्रताप शर्मा , इंजी राजेंद्र शर्मा, रीवा महापौर अजय मिश्र बाबा, कांग्रेस नेत्री बबिता साकेत, युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशुतोष तिवारी, मऊगंज पूर्व जनपद अध्यक्ष ब्रज भूषण शुक्ला, हनुमान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नरेंद्र बहादुर सिंह, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष तथा पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती शैलजा गुप्ता, मऊगंज विधानसभा अध्यक्ष मानस तिवारी, हनुमान नगर परिषद अध्यक्ष आशुतोष उर्फ सोनू गुप्ता, मकसूद खान पार्षद, विश्वनाथ दुबे, यूथ कांग्रेस जिला महामंत्री निलेश केसरी, एन एस यू आइ अध्यक्ष पवन पाल सिंह, आदि ने जहां संबोधित किया वही हनुमना नगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता श्याम जी गुप्ता शरद गुप्ता सुरेंद्र गुप्ता हाटा सरपंच महेंद्र प्रताप सिंह,दुदुन गुप्ता महेश यादव गिरधारी लाल केसरी रिंकू सोनी आदि लोगों की सराहनीय भूमिका रही।