Mauganj News: मऊगंज के गड़रा हत्याकांड की लगातार गिर रही अधिकारियों पर गाज, अब सूबेदार को हटाया

आईजी कार्यालय से जारी हुआ आदेश, डीएसपी हेडक्वार्टर को एसडीओपी कार्यालय का प्रभार

 | 
Mauganj

मऊगंज। गड़रा गांव की घटना की लगातार अधिकारियों पर गाज गिर रही है। कलेक्टर एसपी के बाद यहां अधिकारियों के हटाने का सिलसिला लगातार जारी है और अभी तक पूरे मऊगंज के अधिकारी बदले जा चुके है। अब मऊगंज के सूबेदार पर गड़रा गांव की घटना की गाज गिरी है और उनकी जिले से विदाई होगी। उनके स्थान पर नए सूबेदार को यहां पदस्थ कर दिया गया है।

 
बताया गया है कि गड़रा गांव की घटना में अब सूबेदार अमित विश्वकर्मा पर गाज गिरी है। जिस दिन गड़रा गांव में घटना हुई थी उस दिन सूबेदार की बड़ी लापरवाही सामने आई थी जिसके बारे में खुद एसपी ने लेख किया था। सूबेदार को वहां जल्द बल भेजना था लेकिन उन्होंने काफी देरी की। 


एसएएफ की जो कंपनी मऊगंज में पड़ी है उसको बिना शस्त्र के गांव भेजा था जिसकी वजह से इतने पुलिसकर्मी जख्मी हो गए और एक तो शहीद हो गए। सूबेदार की लापरवाही की वजह से गड़रा गांव में स्थिति को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।


 बताया गया है कि सूबेदार अमित विश्वकर्मा को अब मऊगंज जिले से हटाकर सतना में पदस्थ कर दिया गया है। सतना के सूबेदार अम्बरीश साहू को मऊगंज में पदस्थ किया गया है। यहां पदस्थ एसडीओपी अंकिता सुल्या को भी गत दिवस हटा दिया गया है और मऊगंज से उनको आईजी कार्यालय अटैच कर दिया गया है। अब एसडीओपी कार्यालय का कामकाज संचालित करने के लिए डीएसपी हेडक्टवार्टर हिमाली पाठक को जिम्मेदारी दी गई है। वे आगामी आदेश तक कार्यालय का कार्यभार संचालित करेगी।