Mauganj News: मऊगंज में छेड़खानी का विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़िता और उसके घर वालों को पीटा

मऊगंज पुलिस ने दर्ज किया आपराधिक मामला, घटना को जांच में लिया

 | 
Mauganj

मऊगंज। छेड़खानी का विरोध करने पर आरोपियों की दबंगई सामने आई है। आरोपियों ने लड़की और उसके घर वालों पर कातिलाना हमला बोल दिया। डंडे से उनकी जमकर पिटाई की जिसमें वे जख्मी हो गए। घटना के उपरांत युवती ने थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है। पुलिस  ने घटना में शामिल आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। 


बताया गया है कि छेड़खानी का विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट की घटना की है। एक युवती गत दिवस सामान लेने दुकान गई थी जहां से वापस लौटते समय आरोपी इबरान खान, अरसद खान, कैश खान उसके साथ छेड़खानी करने लगे। युवती का हांथ पकड़कर उस गलत काम करने का दबाव डालने लगे। युवती ने घर में जाकर मां को जानकारी दी तो मां ने उसे ननिहाल भेज दिया। एक दिन पहले युवती वापस लौटकर आई तो मां अपने पुत्र के साथ बेटी को लेकर आरोपियों के घर पहुंची और उसे परेशान करने की घर वालों से शिकायत की।


बताया गया है कि इस पर नाराज आरोपियों ने युवती और उसके घर वालों पर कातिलाना हमला बोल दिया। आरोपियों ने उनके साथ डडे से मारपीट की जिसमें उनको घातक चोट आई है। जान बचाकर घर वाले वहां से भागे और थाने आकर आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराए। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है। घायलों को तत्काल उपचारार्थ अस्पताल भिजवाया गया। इस घटना में शामिल आरोपियों को पकड़ने के लिए रात में पुलिस ने उनके घर में रेड की कार्रवाई की और उनको पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। आरोपियों से अभी घटना के बारे में सुरागरशी का प्रयास पुलिस कर रही है। टीआई राजेश पटेल ने बताया कि युवती के साथ आरोपियों ने छेड़खानी की थी जिस पर पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है।


विधायक ने पहुंचकर कार्रवाई हेतु किया आदेशित
छेड़खानी के मामले में युवती और उसके घर वालों के साथ मारपीट करने की घटना के उपरांत विधायक प्रदीप पटेल थाने पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से इस मामले में बातचीत की। उन्होंने यथाउचित कार्रवाई करने के लिए पुलिस को आदेशित किया जिसके उपरांत पुलिस हरकत में आ गई और रात में ही उसने आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया।