Mauganj News: मऊगंज में बिजली विभाग की लापरवाही से गई किशोर की जान

मऊगंज थाना क्षेत्र से युवक को उपचार हेतु लाया गया अस्पताल, मौत के बाद जागे अधिकारी

 | 
Mauganj

मऊगंज। बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से लोगों हादसे का शिका हो  रहे है। हाईपावर लाइन जमीन के काफी करीब था लेकिन सूचना के देने के बाद भी अधिकारी नही जागे। एक बच्चे भैंस निकालने गया था जहां पर वह करंट की चपेट में आ गया। उसको घर वाले आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल लेकर आए जहां बीती रात उसकी मौत हो गई। घर वालों ने बिजली विभाग पर लापरवाही करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। 


बताया गया है कि बिजली विभाग की लापरवाही से एक बच्चे की जान चली गई। ग्राम बरया कला थाना मऊगंज में रहने वाला राजेन्द्र पाल 16 साल एक दिन पहले अपने खेत से भैंस निकालने गया था। खेत में 33 हजार केव्हीए की लाइन जमीन के काफी नीचे थी और तार झूल रहे थे।


बच्चा उसे नहीं समझ पाया और वह करंट में फंस गया। करंट से उसका पूरा शरीर झुलस गया था। घर वालों को घटना के बारे में पता चला तो उनके होश उड़ गए। घर वाले तुरंत बच्चे को उपचार हेतु अस्पताल लेकर आए जहां बीती रात उसकी मौत हो गई। 


बताया गया है कि करंट से उसका पूरा शरीर जल गया था। घर वालों ने बिजली विभाग पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है जिन्होंने ढीले तार को ठीक नहीं किया और उसकी वजह से यह हादसा हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है।


रातो-रात ऊपर कर दिया तार
33 हजार केव्हीए विद्धुत लाइन में हाईपावर करंट चलता है जो एक निर्धारित दूरी की हद में आने वालों को खींच लेता है। जमीन से करीब चार फिट ऊपर बिजली का तार था जिसके लिए लोग महीनों से आवेदन बिजली विभाग के अधिकरियों को दे रहे थे लेकिन उनकी कान में जूं तक नहीं रेंगी। 


जब बच्चे की करंट में फंसकर मौत हो गई तो अधिकारियों ने रातोंरात वहां खंभा लगाकर तार को ऊपर कर दिया जिससे उनकी करतूत पता न चले। सरपंच फत्ते खान ने बताया कि कई बार इस तार के हम लोग अधिकारियों को ज्ञापन दे चुके है लेकिन उन्होंने तार नहीं ऊपर किया और अब एक बच्चे की जान चली गई।