Mauganj News: मऊगंज में पुलिस को देख गांजा छोड़ भागा तस्कर, 3 किलो के साथ नाबालिग धराया
सोनवर्षा तालाब के पास हुई रेड कार्रवाई, 40 हजार का गांजा जब्त
मऊगंज। गांजा की डिलेवरी देने आया एक शातिर तस्कर पुलिस को देखकर चंपत हो गया। पुलिस ने गांजा व मोटर साइकिल जब्त की है। उसके साथ आया एक नाबालिग गिरफ्तार हुआ है। उससे थाने में पुलिस तस्कर के बारे में जानकारी लेने का प्रयास कर रही है।
बताया गया है कि पुलिस ने गांजा व मोटर साइकिल को जब्त कर नाबालिग को गिरफ्तार किया है। लौर थाने के सोनवर्षा तालाब के पास आरोपी जीतेन्द्र उर्फ छोटू जायसवाल पिता नंदलाल जायसवाल साकिन खटखरी थाना नईगढ़ी एक किशोर को लेकर गांजा देने के लिए आया था। मुखबिर की सूचना पर तुरंत पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने सोनवर्षा तालाब के पास रेड कार्रवाई की। पुलिस के पहुंचते ही तस्कर कूदकर भाग गया। वहां एक किशोर मिला जो बैग लिए हुए था। बैग की तलाशी लेने पर उसमें गांजा भरा हुआ था। चालीस हजार रुपए कीमत का तीन किलो गांजा जब्त किया गया है।
बताया गया है कि किशोर को पूछताछ हेतु पुलिस थाने ले आई जिससे तस्कर के बारे में जानकारी ली गई। आरोपी उसको गांजा की डिलेवरी देने के लिए अपने साथ लेकर आया था। वह एक व्यक्ति का इंतजार कर रहा था लेकिन उससे पहले ही पुलिस पहुंच गई जिस पर आरोपी डिलेवरी नहीं दे पाया। पुलिस उसको पूछताछ के लिए थाने लेकर आई है। फरार आरोपी नशे का बड़ा तस्कर है। अभी वह नईगढ़ी थाने में नशीली सिरप में वह गिरफ्तार हुआ था। उसके बाद पुलिस ने उसको जेल भेज दिया था। जेल से छूटकर आने के बाद फिर वह नशे के कारोबार को करने लगा।
इनका कहना है-
पूरे मामले को जांच में लिया गया है। फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
-थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर