Mauganj News: मऊगंज में थाना प्रभारी व एएसआई को किया गया निलंबित, मामले में मिली थी लापरवाही
एसपी का बड़ा एक्शन, विधायक ने दिया था धरना

रीवा। किशोरी के अपहरण मामले को लेकर विधायक ने बीती रात धरना दिया। इस पर एसपी का बड़ा एक्शन सामने आया है। एसपी ने थाना प्रभारी और एएसआई को निलंबित कर दिया है और पूरे प्रकरण की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। विधायक ने लवजिहाद की कार्रवाई न करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है।
बताया गया है कि मऊगंज में विधायक के आंदोलन के उपरांत दो पुलिसकर्मियों पर एक्शन लिया गया है। एक किशोरी गायब हो गई थी जिसके अपहरण का अपराध थाने में दर्ज था। किशोरी को दस्तयाब किया गया और आरोपी ईमान अली उर्फ माझिल पिता अब्दुल रहीम अंसारी साकिन सीतापुर थाना लौर को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। इस प्रकरण में बीती रात मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल धरने पर बैठ गए। कलेक्ट्रेट में देर रात पहुंचे विधायक के साथ कलेक्टर अजय श्रीवास्तव व एसपी रसना ठाकुर की बैठक हुई।
बताया गया है कि बैठक के उपरांत थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर, एएसआई फत्तेलाल प्रजापति को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके विरुद्ध जांच के आदेश जारी कर दिए। विधायक का आरोप था कि थाने की पुलिस ने कार्रवाई में हीलाहवाली की है और आरोपी को छोड़ दिया था। बाद में उसके विरुद्ध कार्रवाई की गई है जिस पर विधायक के दबाव में आकर थाना प्रभारी व एएसआई पर कार्रवाई की गई है।
इनका कहना है-
एक किशोरी के अपहरण का प्रकरण लौर थाना क्षेत्र में सामने आया था जिसमें थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर व एएसआई फत्तेलाल प्रजापति को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर जांच के आदेश दिए गए है। जांच उपरांत पूरे प्रकरण में आगे विवेचना की जाएगी।
-रसना ठाकुर, एसपी मऊगंज