Mauganj News: मऊगंज में यूपी से नशीली सिरप लेकर आए तस्करों पर झपटी पुलिस, तीन आरोपी धराए

हनुमना पुलिस ने पकड़ी 12 पेटी नशीली सिरप, प्रकरण कायम

 | 
Mauganj

मऊगंज। यूपी से बीती रात नशीली सिरप लेकर आने वाले तस्करों पर पुलिस झपट पड़ी और तीन तस्करों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। उनकी गाड़ी में नशीली सिरप का पूरा जखीरा लोड था। आरोपी नशीली सिरप रीवा और मऊगंज में बेंचने के लिए ला रहे थे तभी पुलिस ने पकड़ लिया। उनसे पुलिस पूरे मामले के संबंध में सुरागरशी का प्रयास कर रही है। 


बताया गया है कि उ.प्र. से नशीली सिरप लेकर आए तस्करों को पुलिस ने दबोच लिया। चार पहिया वाहन से आरोपी नशीली सिरप रीवा लेकर आ रहे थे। मुखबिर की सूचना की पर आनन-फानन में हनुमना थाने की पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने तस्करों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया।


तस्कर जब नशीली सिरप लेकर हनुमना थाना क्षेत्र में आए तो पुलिस उन पर बाज की तरह झपटी और उनकी गाड़ी को रोक लिया। उसमें सवार तीनों आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें 12 पेटी नशीली सिरप रखी थी जो करीब डेढ़ लाख रुपए कीमती बताई जा रही है।


 बताया गया है कि सभी आरोपियों को पकड़कर पुलिस थाने ले आई। आरोपी नशीली सिरप को मऊगंज में छिपाते और फिर यहां से रीवा और मऊगंज में सप्लाई करने वाले थे। आरोपियों ने पूछताछ में कई तस्करों के बारे में बताया है जो उनके साथ नशे का कारोबार करते है।

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर लिया है। आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उनको जेल दाखिल कर दिया गया। उन्होंने जिन साथियों के नाम बताए है उनकी भी पुलिस सरगर्मी से पताशाजी करने में लगी है।


रीवा पुलिस को भी मिली थी सूचना
नशीली सिरप उ.प्र. से लाने की सूचना रीवा पुलिस को मिली थी। एक दिन पहले ही तस्करों को पकड़ने के लिए रीवा पुलिस ने भी जाल बिछाया था और हाइवे में पेट्रोलिंग कर रही थी लेकिन आरोपी बॉर्डर में ही हनुमना पुलिस को मिल गए जिस पर रीवा पुलिस कार्रवाई नहीं कर पाई। आरोपी नशीली सिरप की खेप रीवा में सप्लाई करने वाले थे जिसका इनपुट पुलिस को मिला था।


ये आरोपी हुए गिरफ्तार, लिए गए रिमांड पर 
पुलिस ने तीन आरोपियों को नशीली सिरप तस्करी में पकड़ा है। इन आरोपियों में दीपक पटेल पिता संतोष पटेल 20 साल साकिन खैरा कनकेसरा थाना लौर, सचिन पटेल पिता संतोष पटेल 24 साल साकिन खैरा बड़खरा थाना लौर, स्वप्रिल सिंह पटेल पिता सुरेन्द्र सिंह 25 साल साकिन ढनगन थाना लौर है। इन सभी आरोपियों से पुलिस को अभी आगे की पूछतांछ करनी है जिस पर उनको न्यायालय में पेश करके रिमांड में ले लिया गया है। पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया है।


रीवा के एक आरोपी का भी नाम आया सामने
नशीली सिरप तस्करी के इस प्रकरण में रीवा के भी एक आरोपी का नाम सामने आया है। रीवा का यह आरोपी नशीली सिरप की डिलेवरी उनसे लेने वाला था जिसके बारे में आरोपियों ने पुलिस को बताया है। पुलिस उक्त आरोपी की भी सरगर्मी से तलाश में लग गई है। हालांकि नशीली सिरप पकड़े जाने के बाद से ही वह आरोपी भागने में कामयाब हो गया था।


इनका कहना है-
उ.प्र. से तस्कर नशीली सिरप गाड़ी से लेकर आए थे। मुखबिर की सूचना पर उनकी गाड़ी को पकड़ा गया। तीन आरोपी गाड़ी में मिले थे जिनको गिरफ्तार किया गया। गाड़ी में 12 पेटी नशीली सिरप बरामद हुई है। आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम किया गया है।
-अनिल कांकड़े टीआई हनुमना