Mauganj News: मऊगंज जिले में पतंजलि ग्रुप करेगा 5 हजार करोड़ रुपए का निवेश, 5 हजार को मिलेगा रोजगार

175 हेक्टेयर में लगाएगा उद्योग पतंजलि, कृषि पर आधारित औद्योगिक इकाईयों की स्थापना की जाएगी

 | 
Balkrishna

मऊगंज।  रीवा में विगत 23 अक्टूबर को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया था। इस कॉन्क्लेव में विन्ध्य क्षेत्र में औद्योगिक निवेश के कई प्रस्ताव मिले थे। इसमें पतंजलि ग्रुप के आचार्य बालकृष्ण ने सहभागिता निभाई थी।

पतंजलि ग्रुप ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखकर मऊगंज जिले में पाँच हजार करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव भेजा है। इसके लिए ग्राम घुरेहटा में 175 हेक्टेयर भूमि आवंटित करने की माँग की गई है। इसमें कृषि पर आधारित औद्योगिक इकाईयों की स्थापना की जाएगी।


इस संबंध में क्षेत्रीय संचालक एमपीआईडीसी यूके तिवारी ने बताया कि पतंजलि ग्रुप विन्ध्य क्षेत्र में कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना के लिए कार्ययोजना प्रस्तुत की है। इसमें फसल विविधीकरण, किसानों के प्रशिक्षण, बीज उत्पादक इकाईयों की स्थापना तथा खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों की स्थापना को शामिल किया गया है।

इस कार्ययोजना में किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त करने के साथ-साथ उनके कौशल उन्नयन और जागरूकता को बढ़ावा देने के आयामों को भी शामिल किया गया है।


बताया गया है कि पतंजलि ग्रुप घुरेहटा में 175 हेक्टेयर भूमि में पाँच हजार करोड़ रुपए का निवेश करके विभिन्न इकाईयों की स्थापना करेगी। इससे लगभग पाँच हजार व्यक्तियों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। कार्ययोजना के लागू होने से मऊगंज जिले में औद्योगिकीकरण में तेजी आएगी।