Mauganj News: मऊगंज में डिवाइडर से टकराई मोटर साइकिल, देवी दर्शन करके लौट रहे दो भाईयों की मौत

नईगढ़ी थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस मौके पर पहुंची 

 | 
Mauganj

मऊगंज। तेज रफ्तार मोटर साइकिल बेलगाम होकर सड़क पर स्थित डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना उस समय हुई जब दोनों लोग मोटर साइकिल से देवी दर्श करके अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में उनकी मोटर साइकिल डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना में दोनों लोग जख्मी हो गए थे जिनको सीएससी से रेफर करने पर घर वाले उपचार हेतु एसजीएमएच लेकर आए थे जहां बीती रात उनकी मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम करवाकर लाश घर वालों को सौंप दिया है। 


बताया गया है कि डिवाइडर से मोटर साइकिल टकराने से दो लोगों की मौत हो गई। दिनेश साकेत पिता डमरु साकेत 45 साल साकिन जुड़मनिया थाना नईगढ़ी एक दिन पहले अपने रिश्ते के भाई सुकमन साकेत पिता सम्पत साकेत 40 साल के साथ मोटर साइकिल से अष्टभुजी माता मंदिर नईगढ़ी में देवी का दर्शन करने गया था। दोपहर में पूजा-पाठ करके दोनों लोग वापस घर जा रहे थे। वे महेबा गांव के पास आए तो मोटर साइकिल चला रहा युवक नियंत्रण खो बैठा और उसकी मोटर साइकिल बेलगाम होकर डिवाइडर से टकरा गई।


मोड़ में तेज गति से वाहन घुमाने की वजह से हुई घटना
दुर्घटना के सटीक कारण अभी स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाए है। जिस स्थान पर यह घटना हुई वहां पर मोड़ थी जिसकी वजह से यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि उन्होंने काफी तेज गति से वाहन को मोड़ा होगा जिसकी वजह से गाड़ी नहीं मुड़ पाई और वह सीधे डिवाइडर से टकराकर  सड़क के नीचे चली गई जिसकी वजह से उनको काफी ज्यादा चोट आई थी।


इनका कहना है-
अष्टभुजी मंदिर से दर्शन करके दो लोग वापस अपने घर जा रहे थे जिनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई थी। दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे जिनको उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया था। रात में उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया गया है।
-जगदीश सिंह ठाकुर, थाना नईगढ़ी