Mauganj News: मऊगंज पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा, नाबालिग सहित चार धराए
कंकाल का रहस्य खुला, दोस्तों ने हत्या करके लाश को प्रपात में था फेंका

मऊगंज। गत दिवस जलप्रपात में मिले युवक के कंकाल का रहस्य सामने आ गया है। उसकी दोस्तों ने हत्या करके लाश को प्रपात में फेंका था। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने घटना को जांच में लिया है।
बताया गया है कि युवक की अंधी हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। बहुती जलप्रपात थाना नईगढ़ी में गत दिवस एक युवक का कंकाल मिला था जिसकी एक महीने पहले मौत हुई थी। युवक की पहचान घर वालों ने सुशील पाल पिता रामकरण पाल 16 साल साकिन पथरहा थाना मऊगंज के रूप में की थी।
युवक 8 अप्रैल को लापता हुआ था जिसकी पतासाजी करने के बाद भी पता नहीं चला। घर वालों ने 9 अप्रैल को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घर वालों ने उसकी हत्या करने का संदेह दोस्तों पर जताया था जिनके साथ वह उस दिन गया था।
बताया गया है कि पुलिस उसके सारे दोस्तों को पकड़कर पूछताछ हेतु थाने ले आई। उन्होंने पूछतांछ में घटनाकारित करना स्वीकार किया। पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है उनमें समसाद मोह मद पिता गुलाब मोह मद 18 साल साकिन पथरहा थाना मऊगंज, मौसम कोल पिता उमेश कोल 19 साल निवासी अमोच थाना लौर, योगेश रावत पिता मंगल रावत 24 साल निवासी अमोच व एक किशोर शामिल है। इन आरोपियों के विरुद्ध हत्या का प्रकरण कायम किया गया और उनको बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया जिस पर न्यायालय ने उनको जेल दाखिल कर दिया है।
ऐसे की घटना
8 अप्रैल को आरोपी उसे लेकर बहुती जल प्रपात में पार्टी करवाने का झांसा देकर लाए थे। तीन लोग गांव से चले और बाद में दो लोग देवतालाब में मिले। पांचों लोग एक गाड़ी से बहुती प्रपात आए। यहां पर उसके साथ मारपीट की जिसमें वह जख्मी हो गया। युवक के बेहोश होने पर आरोपियों ने उसको प्रपात में फेंक दिया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। हत्या करने के उपरांत आरोपी वापस घर लौट आए और अपनी सामान्य जिंदगी जीने लगे। उनको विश्वास था कि पुलिस इस हत्याकांड का खुलासा नहीं कर पाएगी।
स्कूल में हुआ था झगड़ा
पुलिस को पूछतांछ में आरोपी समसाद ने बताया कि वह दो साल पहले ढेरा स्कूल में युवक के साथ पढ़ता था। सभी लोग एक क्लास में थे। क्लास में सुशील ने उस पर पेन चोरी करने का आरेाप लगाया था आरोपी चाचा को बुलवाकर उसको डांट लगवाई थी जिसकी वजह से वह नाराज था और इसका बदला लेने के लिए उसने हत्या की थी।
इनका कहना है-
एक युवक की हत्या हुई थी। बहुती प्रपात में उसका कंकाल मिला था। संदेहियों से पूछतांछ करने पर उसकी हत्या की बात सामने आई। एक नाबालिग सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिन्होंने उसकी हत्या की थी और उसे कूड़ा में फेंक दिया था। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त बाइक भी जब्त कर ली गई है।
-दिलीप कुमार सोनी, एसपी मऊगंज