Mauganj News: स्टेज में युवती का डांस देखकर बेकाबू हुए मास्टर साहब!

मऊगंज में शादी समारोह में बुलाई गई थी डांसर, शिक्षा विभाग को किया शर्मसार

 | 
Mauganj News

मऊगंज। स्टेज में युवती का डांस देखकर मास्टर साहब बेकाबू हो गए और स्टेज में चढ़कर युवती के साथ अश्लील डांस करने लगे। उन्होंने काफी देर तक ठुमके लगाए और जमकर रुपए लुटाए।

शराब के नशे में धुत्त मास्टर साहब को कुछ लोगों ने रोकने की कोशिश की तो वे भड़क गए। गुरु की मर्यादा को कलंकित करने वाला वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद मास्टर की करतूत भी सामने आ गई। 

बताया गया है कि मऊगंज में मास्टर ने गुरु की परम्परा को कलंकित किया है। जगन्नाथ साकेत हनुमना जन पद के शिक्षा केन्द्र पहाड़ी संकुल में सीएसी के पद पर पदस्थ है। रात में शिक्षक शादी समारोह में गए थे जहां आर्केष्ट्रा में कुछ लड़कियों को डांस करने के लिए बुलाया गया था।

रात में लड़कियां आर्केष्ट्रा में डांस कर रही थी तो उनका कामुक नृत्य देखकर मास्टर साहब भी बेकाबू हो गए। शराब के नशे में धुत्त होकर मास्टर साहब स्टेज में चढ़ गए और लड़कियों के साथ डांस करने लगे। उन्होंने लड़कियों पर खूब रुपए लुटाए।

बताया गया है कि उनकी हरकते देखकर कुछ लोगों ने रोकने का प्रयास किया तो मास्टर साहब भड़क गए और उन्होंने विवाद करने लगे। इसकी वजह से कुछ देर के लिए कार्यक्रम रुका हुआ था।

मास्टर की अश्लील हरकत का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। वीडियो में मास्टर अश्लील डांस में नाचते नजर आ रहे है। शिक्षक ने अपने इस कृत्य की गुरु की मर्यादा को कलंकित करने में कोई परहेज नहीं किया।
 

बीआरसीसी बोले- इंज्वाय न करें ...?
कुछ लोगों ने शिक्षक की इस हरकत के बारे में बीआरसीसी को जानकारी दी तो बीआरसीसी ने भी अजीब तरह से बयान दिया। उन्होंने कहा कि क्या शिक्षक को इंज्वाय करने का अधिकार नहीं है। शिक्षक की इस हरकत का बीआरसीसी ने अपने तरफ से भरपूर समर्थन किया और उसे इंज्वाय बताकर पर्दा डालने की कोशिश की।
 

इनका कहना है-
शिक्षक के डांस का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है जो हमारे पास आया है। पूरे प्रकरण की हम जांच कराएंगे और जांच उपरांत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। बीआरसीसी की बातों की भी जांच की जाएगी।
-संजय जैन, कलेक्टर मऊगंज