Mauganj News: मऊगंज में महाकुम्भ यात्री की बेकाबू कार ने बाइक को मारी ठोकर; युवक की मौत, महिला जख्मी

शाहपुर थाना क्षेत्र की घटना; महिला को लाया गया हॉस्पिटल, इलाज जारी

 | 
Mauganj

मऊगंज। कुंभ यात्री की बेकाबू कार ने आज मोटर साइकिल को ठोकर मार दी। दुर्घटना में मोटर साइकिल चला रहे युवक की मौत हो गई जबकि उसमें सवार महिला जख्मी हो गई जिसको काफी चोट आई थी। आसपास के लोगों की सूचना पर एम्बुलेंस पहुंच गई और घायल महिला को आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल लाया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है। 


बताया गया है कि कुंभ यात्री की कार ने बाइक को ठोकर मार दी। अर्जुन साकेत साकिन गेदुरहट थाना हनुमना आज मोटर साइकिल से पूजा साकेत साकिन तिलिया के साथ मोटर साइकिल हनुमना जा रहा था। ग्राम चौहना थाना शाहपुर के पास पहुंचने पर एक कुंभ यात्री की कार न. केए 63 एम 6393 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दी जिससे दोनों लोग सड़क में गिरकर जख्मी हो गये। उनको काफी ज्यादा चोट आई थी। आसपास के लोगों ने हादसा देखकर पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। 


बताया गया है कि पुलिस ने एम्बुलेंस से सभी घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया जहां युवक को डाक्टरों ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया। वहीं महिला को गंभीर चोट होने की वजह से भर्ती किया गया है। दुर्घटना में कार चालक की लापरवाही बताई जा रही है जो काफी तेज गति से वाहन चला रहा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है। 


कुंभ यात्रियों की गाडियां हाइवे में काफी तेज गति से चलती है। वाहनों की तेज रफ्तार हाइवे में हादसे का कारण बन रही है और आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है। कई लोगों की अभी तक मौत हो चुकी है। कुंभ यात्रियों के वाहनों की रफ्तार को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने कोई व्यवस्था नहीं की है।