Mauganj News: मऊगंज में बदमाशों ने युवक पर हमला कर लूट लिया पर्स

पुलिस स्पॉट में पहुंची, बदमाशों की सरगर्मी से पतासाजी जारी

 | 
Mauganj

मऊगंज। जिले में मोटर साइकिल सवार बदमाशों का खौफ बढ़ता जा रहा है। आज सुबह फिर बदमाशों की गैंग बिल से बाहर निकली और उसने युवक पर हमला कर बोलकर पर्स लूट लिया जिसमें उनके रुपए रखे थे। घटनाकारित करने के उपरांत आरोपी भागने में कामयाब हो गए। सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम करव पुलिस ने घटना को जांच में लिया है। 


बताया गया है कि अज्ञात बदमाशों ने एक युवक के साथ लूट की घटना की है। रजनीश चतुर्वेदी साकिन पन्नी मोड़ थाना मऊगंज मंगलवार सुबह मोटर साइकिल से माता विंध्यवासिनी के दर्शन करने जा रहा था। सुबह साढ़े चार बजे युवक टड़हर मोड़ के पास आया तो पीछे से दो मोटर साइकिल में चार बदमाश आ गए। 


बदमाशों ने युवक की मोटर साइकिल की लाइट में राड मारा जिससे डर के कारण उसने गाड़ी रोक दी। इसके बाद मोटर साइकिल से चार बदमाश उतरे और युवक के साथ छीना-झपटकी करने लगे। उसके जेब में पर्स था जिसे निकालकर आरोपी भागने में कामयाब हो गए। 


बताया गया है कि युवक में साढ़े नौ हजार रुपए कैश रखा हुआ था जिसको लेकर बदमाश भागने में कामयाब हो गए। घटना से हड़कंप की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई।

घटनाकारित करने वाले बदमाश हनुमना तरफ भागे थे जिस पर पुलिस ने तत्काल उनकी पताशाजी के लिए नाकाबंदी करवाई लेकिन बदमाशों का एक निशान पुलिस को नहीं मिला। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर पूरे मामले को जांच में लिया है।

लगातार घटनाएं कर रहे बदमाश
मऊगंज जिले में बदमाश लगातार लूट की घटनाएं कर रहे है। मोटर साइकिल वे घूमते है और जिसको इच्छा होती है उसे लूटकर भाग जाते है। गत दिवस एक सर्राफा व्यापारी  से खटखरी में अज्ञात बदमाशों ने 6 लाख रुपयों से भरा बैग छीना था जिसे लेकर भागने में कामयाब हो गए। इससे पहले एक युवक का बैग छीनकर बदमाश भागने में कामयाब हो गए थे। दोनों घटनाओं के आरोपियों में अभी तक कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिली है।


इनका कहना है-
एक व्यक्ति मोटर साइकिल से देवी मंदिर जा रहा था जिसके साथ लूट की घटना हुई है। अज्ञात बदमाश उसका पर्स छीनकर भाग गए है। उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिस पर घटना को जांच में लिया गया है। बदमाशों की सरगर्मी से पताशाजी की जा रही है। उनकी शिना तगी के प्रयास किए जा रहे है।
-राजेश पटेल, थाना प्रभारी मऊगंज