Mauganj News: मऊगंज में नातिन पर बाबा की पत्थर पटककर हत्या करने का आरोप, अस्पताल में हुई मौत

लौर थाना क्षेत्र से उपचार हेतु लाया गया था अस्पताल, पुलिस ने घटना को जांच में लिया

 | 
Mauganj

मऊगंज। एक युवती पर अपने बाबा की पत्थर पटककर हत्या करने का सनसनीखेज आरोप लगा है। वृद्ध को उपचार हेतु अस्पताल लाया गया था जहां बीती रात उसकी मौत हो गई। युवती के घर में उसका प्रेमी मिलने आता था जिसकी वजह से घर वाले मना कर रहे थे। इस पर युवती ने पत्थर पटककर हत्या कर दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है। 


बताया गया है कि एक युवती ने अपने बाबा की पत्थर पटककर हत्या कर दी। रामकृपाल कुशवाहा पिता छोटेलाल कुशवाहा 79 साल साकिन झौरा थाना लौर पर एक दिन पहले युवती ने पत्थर पटक दिया था।  उनके भाई की नातिन से मिलने के लिए उसका प्रेमी आता था जो उनके घर से होकर जाता था। 


इस बात पर घर वाले नाराज हुए और वृद्ध की नातिन ने उसको मना किया। इस पर युवती उसके साथ विवाद करने लगी और मारपीट पर आमदा हो गई। हल्ला गुहार सुनकर वृद्ध उसे बचाने आये तो युवती ने उन पर पत्थर पटक दिया। पत्थर सीने में लगा जिससे वे बुरी तरह जख्मी हो गये। 


बताया गया है कि घर वाले आनन-फानन में उनको इलाज हेतु अस्पताल लेकर आये। मऊगंज अस्पताल से रेफर करने पर उनको एसजीएमएच लाया गया जहां उनकी मौत हो गई। आज पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर लाश घर वालों को सौंप दिया है। मर्ग कायम कर पुलिस ने घटना को जांच में लिया है। घर वालों कहना था कि युवती का उस युवक से प्रेम प्रसंग चलता था और अक्सर वह उससे मिलने के लिए घर आता था। इसका हम लोग विरोध करते थे तो युवती ने यह घटना की है।


इनका कहना है-
एक वृद्ध की अस्पताल में मौत हो गई है जिसके संबंध में परिजनों द्वारा थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी। अस्पताल से मर्ग डायरी आने के उपरांत पूरे मामले की विवेचना की जायेगी। जांच उपरांत प्रकरण पंजीबद्ध किया जायेगा।
- जगदीश सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी लौर