Mauganj News: मऊगंज के देवरा गांव में अतिक्रमण पर हाईकोर्ट ने दिया स्टे, मांगा जवाब
शाहपुर थाने के देवरा गांव में अतिक्रमण को लेकर कई दिनों तक चला था बवाल
मऊगंज। देवरा गांव में मंदिर की भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर कई दिनों तक विधायक का बवाल चलता रहा। हालात दंगे तक के बन गए थे जिसको प्रशासन ने समझदारी से संभाला। अब इसमें हाईकोर्ट ने स्थगन आदेश जारी कर दिया है। न्यायलय ने दो सप्ताह में जवाब पेश करने के आदेश जारी किए है।
बताया गया है कि देवरा गांव में अतिक्रमण का लेकर कई दिनों तक बवाल चलता रहा। विधायक प्रदीप पटेल ने यहां पर प्रदर्शन किया था जिसकी वजह से 19 नवम्बर को बवाल की स्थिति निर्मित हो गई थी। प्रशासन ने विधायक को कई दिनों तक नजरबंद रखा और बाद में मजार की बाऊंड्री को प्रशासन ने तोड़ दिया जिसके उपरात विधायक ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया। इसको लेकर कई दिनों तक मऊगंज में बवाल की स्थिति बनी रही।
बताया गया है कि अब इस प्रकरण में हाईकोर्ट से स्थगन आदेश जारी हो गया है। हाईकोर्ट ने दो सप्ताह के भीतर प्रशासन ने इस मामले में जवाब मांगा है। तब तक के लिए यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश जारी किए है। हाईकोर्ट के स्थगन के बाद फिलहाल कुछ दिनों के लिए विवाद की स्थिति टल गई है। अब न्यायालय से निराकरण के उपरांत ही प्रशासन आगे कदम उठाएगा।
इनका कहना है-
देवरा मामले में एक पीएलआई उच्च न्यायालय मेें दायर की गई थी जिसमें उच्च न्यायालय ने दो सप्ताह के भीतर जवाब देने को कहा है। हम न्यायालय में अपने पक्ष प्रस्तुत करेंगे। हम सभी लोगों से अपील करते है कि किसी तरह के अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति व्यवस्था बनाए रखे।
-अजय श्रीवास्तव, कलेक्टर मऊगंज