Mauganj News: मऊगंज के साइबर ठगी मामले में गिरफ्तार हुई युवती, आरोपियों को पैसा भेजने में की थी ठगी
मऊगंज पुलिस ने घटना को जांच में लिया, आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी जारी

मऊगंज। गत दिवस साइबर ठगी के प्रकरण में आत्महत्या करने वाली महिला के प्रकरण में पुलिस ने एक युवती को गिरफ्तार किया है। युवती ने आरोपियों को पैसा भेजने के नाम पर ठगी की थी। उसने पैसा नहीं भेजा और महिला को गलत जानकारी दे दी जिसके बाद आरोपियों ने महिला को धमकी दी थी और महिला ने अपने जीवन को समाप्त कर लिया। पुलिस ने पूरे प्रकरण को जांच में लिया है।
बताया गया है कि मऊगंज में रहने वाली रेशमा पाण्डेय को बदमाशों ने पुराने सिक्के बेंचने के बदले रुपए देने का झांसा दिया था। महिला उनकी बातों में आ गई और आरोपियों ने उनको झांसे में लेकर रुपए जमा करवाए। ज्यादा रुपए मांगने पर महिला ने देने से मना कर दिया जिस आरोपियों ने धमकी दी और डरकर महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध किया था और तीन आरोपियों के राजस्थान के अलवर से पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया।
बताया गया है कि इस मामले में घर वाले महिला की सहेली आंचल तिवारी साकिन मऊगंज पर घटना बाद से आरोप लगा रहे थे। घटना दिनांक को वही महिला की आरोपियों को रुपए भेजने मेंं मदद कर रही थी। घर वालों के बयान के बाद पुलिस ने युवती की भूमिका की जांच की और जांच में उसकी भूमिका सामने आने के उपरांत उसे आज गिरफ्तार कर लिया। युवती को इस प्रकरण में नामजद कर उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसको जेल दाखिल कर दिया गया।
ये थी युवती की भूमिका
इस प्रकरण में युवती की भूमिका पांच जनवरी को आपराधिक हो गई। पांच जनवरी को महिला को पांच हजार रुपए आरोपियों को भेजने थे। महिला ने अपना मंगलसूत्र युवती को गिरवी रखकर 11 हजार रुपए दिलवाने के लिए बोला तो युवती ने खुद महिला का मंगलसूत्र गिरवी रख लिया।
आरोपियों को 5500 रुपए भेजने की बात की लेकिन युवती ने मैसेज नहीं भेजा और महिला को रुपए भेजने की रसीद दे दी जिसे महिला ने आरोपियों को भेज दिया। आरोपियों ने जब रसीद गलत होने की जानकारी दी और उसे धमकाया जिस पर महिला ने आत्महत्या कर ली थी।
इनका कहना है-
इस प्रकरण में युवती की भूमिका सामने आई थी। युवती ने आरोपियों को रुपए भेजने के नाम पर ठगी की थी जिस पर उसको भी प्रकरण में आरोपी बनाया गया है। उसको गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय में पेश कर दिया गया जहां से न्यायालय ने उसको जेल दाखिल कर दिया है।
-रसना ठाकुर, एसपी मऊगंज