Mauganj News: मऊगंज में एक साथ पांच दुकानों में लगी आग, धू-धू कर जला सामान

शाहपुर पुलिस स्पॉट में पहुंची, घटना को जांच में लिया

 | 
Rewa

मऊगंज। दुकान में आज अज्ञात कारणों की वजह से आग लग गई। आग लगने की वजह से दुकान का पूरा सामान जल गया। हल्ला गुहा सुनकर आसपास के लोग दौड़े लेकिन आग नहीं बुझ पाई। बाद में पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। पुलिस ने दमकल को बुलाया जिसने आग को बुझाया है। 

 


बताया गया है कि आग लगने से दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया। खटखरी बाजार थाना शाहपुर में स्थित एक दुकान में आज अज्ञात कारण की वजह से आग लग गई थी। आग फैलने लगी और आसपास स्थित दूसरी दुकानों का सामान भी जलने लगा। एक के बाद एक पांच दुकानें आग की चपेट में आ गई। हल्ला गुहार सुनकर आसपास के लोग दौड़े। लोग आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे और वह फैलती जा रही थी। 

 


बताया गया है कि बाद में पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। कई थानों की दमकल गाड़ियों को बुलाया गया। गाड़ियों ने काफी देर प्रयास कर आग को बुझाया। पांचों दुकानों में रखा लाखों रुपए कीमत का सामान खाक हो गया है। आग लगने के सटीक कारण अभी सामने नहीं आए है। ऐसा माना जा रहा है कि शार्ट-सर्किट  की वजह से आग लगी है।