Mauganj News: मऊगंज में नवरात्रि में मंदिर की व्यवस्था देखने पहुंचे कलेक्टर व एसपी

नईगढ़ी के अष्टभुजा माता मंदिर में उमड़ रही भक्तों की भीड़, व्यवस्था बनाने दिए गए निर्देश

 | 
Mauganj

मऊगंज। नवरात्रि पर्व पर मंदिर की व्यवस्था का जायजा लेने आज कलेक्टर व एसपी अष्टभुजा माता मंदिर पहुंचे। उन्होंने मंदिर में माता रानी के दर्शन किए और उसके बाद मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने पूरे मंदिर क्षेत्र में भ्रमण किया और सुरक्षा इंतजाम मंदिर में दुरुस्त रखने के निर्देश दिए है। 


बताया गया है कि नईगढ़ी क्षेत्र की अष्टभुजा माता मंदिर प्रसिद्ध देवी मंदिर है और नवरात्रि पर्व में यहां पर भक्तों की अपार भीड़ रहती है। दूरदराज से भक्त माता रानी के दर्शन करने के लिए मंदिर आते है जिससे यहां पर भीड़ भी काफी ज्यादा रहती है। मऊगंज कलेक्टर संजय जैन व एसपी दिलीप सोनी सोमवार को मंदिर की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के पहुंचे।  


कलेक्टर ने मंदिर में साफ-सफाई, पानी सहित अन्य तरह की व्यवस्था करने के आदेश दिए है जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो। इसके बाद एसपी ने भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और उन्होंने थाना पुलिस को हर समय यहां पर ड्यूटी कर व्यवस्था बनाने के आदेश दिए ताकि किसी तरह की परेशानी न हो। 


एसपी ने पुलिस को निर्देशित किया है कि मंदिर में हर समय पुलिस बल मौजूद रहे और आसपास आपराधिक तत्वों व नशेड़ियों की धरपकड़ करें जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो। इसके साथ ही सुबह के समय विशेष सतर्कता बरतें जब महिलाएं जल चढ़ाने के लिए मंदिर आती है। इसके लिए प्रभात गश्त में तेजी लाए।


कलेक्टर ने मौके पर दिया राशन कार्ड का लाभ
निरीक्षण करते हुए कलेक्टर संजय जैन एक बुजुर्ग पास पहुंचे जो होटल चलाते थे। कलेक्टर उनसे बातचीत करने लगे और पूंछे कि आपको राशन मिलता है तो बुजुर्ग ने बताया कि उनका राशनकार्ड नहीं बना है जिससे उनको राशन नहीं मिलता है। यह सुनकर कलेक्टर काफी ज्यादा नाराज हुए और मौके पर मौजूद अधिकारियों को तत्काल उनका राशन कार्ड बनवाकर राशन उपलब्ध करवाने के लिए आदेशित किया है।