Mauganj News: मऊगंज में बोलेरो ने ई-रिक्शा को मारी ठोकर, तीन जख्मी
नईगढ़ी थाना क्षेत्र से घायलों को लाया गया अस्पताल, प्रयागराज से लौट रहे थे जीप सवार

मऊगंज। बेकाबू बोलेरो ने सामने से आ रहे ई-रिक्शा को ठोकर मार दी। बोलेरो में सवार लोग प्रयागराज से कुंभ स्नान कर वापस आ रहे थे। दुर्घटना में तीन लोग जख्मी हो गए। आसपास के लोगों की सहायता से उनको उपचार हेतु अस्पताल लाया गया है। पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया है।
बताया गया है कि बोलेरो की ठोकर से ई-रिक्शा सवार तीन लोग जख्मी हो गये। बोलेरो से कुछ लोग कुंभ स्नान करने प्रयागराज गए थे। वे लोग ग्राम अकौरी थाना नईगढ़ी के पास आये तो बोलेरो के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ई-रिक्शा को ठोकर मार दी। दुर्घटना में ई-रिक्शा में तीन लोग जख्मी हो गये जिनको काफी चोट आई थी।
हादसा देखकर आसपास के लोग पहुंच गए और एम्बुलेंस को खबर दी। आनन-फानन में एम्बुलेंस स्पॉट में पहुंच गई जो सभी घायलों को उपचार हेतु अस्पताल लेकर आई। दुर्घटना में बोलेरो चालक की लापरवाही सामने आई है। घायलों ने बताया कि आरोपी काफी तेज गति से वाहन चला रहा था जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है।
मोटर साइकिल डिवाइडर से टकराई, तीन जख्मी
स्कूल छोड़कर शुक्रवार को घूमने के लिए बाइक में सवार होकर रीवा आये दो लड़कियां व एक लड़का सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। उनकी मोटर साइकिल डिवाइडर से टकरा गई जिसके उपरांत तीनों लोग जख्मी हो गये। उनको आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल लाया गया है।
बताया गया है कि ग्राम गोरगांव थाना रायपुर कर्चुलियान से दो लड़कियां और एक लड़का मोटर साइकिल से रीवा घूमने आये थे। लड़कियां सुबह स्कूल के लिए निकली थी और स्कूल छोड़कर घूमने के लिए रीवा आ गई। ललपा के पास उनकी मोटर साइकिल बेलगाम होकर डिवाइडर से टकरा गई जिससे तीनों लोग जख्मी हो गये। आसपास के लोगों ने घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था की।