Mauganj News: मऊगंज में मिलावटी सीमेंट के काले कारोबार का भंडाफोड, भारी मात्रा में नकली सीमेंट जब्त

अवैध कारखाने में काम करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

 | 
Mauganj

मऊगंज। मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना पुलिस ने क्षेत्र के जयकरा नामक गांव में चल रहे नकली सीमेंट कारखाने में छापामार कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में मिलावटी सीमेंट जब्त करते हुए मिलावटी सीमेंट कारखाने में काम करने वाले पांच आरोपियों को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है, इस दौरान पुलिस की भनक लगते नकली सीमेंट का कारखाना चलाने वाले मुख्य दो आरोपी फरार हो गए। 


नकली सीमेंट कारखाने में छापामार कर पुलिस द्वारा 710 बैग मिलावटी सीमेंट एवं 435 बैग डस्ट जब्त किया है। पुलिस द्वारा पांच आरोपियों को हिरासत में लेकर वैधानिक कार्यवाही उपरांत न्यायालय में पेश कर दिया गया है। वहीं मिलावटी सीमेंट का कारखाना चलाने वाले मुख्य आरोपी कैलाश गुप्ता निवासी कटरा एवं रावेन्द्र मिश्रा निवासी घूमा थाना गढ़ पुलिस पकड़ से बाहर बताए गए हैं।


गौरतलब है कि रीवा एवं मऊगंज जिले के सीमा पर जैयकरा गांव के पास काफी समय से मिलावटी सीमेंट बनाने का कारखाना चल रहा था। पुलिस द्वारा छापामार कार्यवाही कर भारी मात्रा में जहां मिलावटी सीमेंट जब्त किया गया है वहीं पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।


डस्ट डालकर बनाई जा रही थी मिलावटी सीमेंट
पुलिस अधीक्षक मऊगंज रसना ठाकुर के दिशा निर्देशन एवं एसडीओपी अंकिता सुल्या के मार्गदर्शन मे नईगढ़ी थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर द्वारा नईगढ़ी एवं मऊगंज थाना तथा एसडीओपी कार्यालय में पदस्थ सहयोगी पुलिस टीम के साथ छापामार कार्यवाही की गई। जहां रीवा एवं मऊगंज जिले के नईगढ़ी एवं गढ़ थाना के सीमा पर जैयकरा नामक गांव स्थित जंगली क्षेत्र मे ओरिजनल सीमेंट में डस्ट का मिश्रण कर कालाबाजारी करने के लिए खाली सीमेंट की बोरियो मे पैकिंग की जा रही थी। 


मौके पर 5 व्यक्तियो द्वारा ओरिजनल सीमेंट में डस्ट का मिश्रण कर कालाबाजारी करने के लिए खाली सीमेंट की बोरियो मे पैकिंग करते पाए जाने पर पुलिस द्वारा पूछताछ की गई जिनके द्वारा तत्सबंध के कोई भी वैध कागजात पेश नहीं करने पर मौके पर फावड़ा, टीना की कुप्पी, 435 बोरी डस्ट, 710 बोरी सीमेंट कुल 1145 बोरी कुल कीमती लगभग 02 लाख 48 हजार रुपए का जब्त किया तथा आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 318(1), 338,336 (3), 3 (5) बीएनएस 3/7 ई सी एट, म.प्र.अप.मिश्रण निवारण अधिनियम 1981 की धारा 8 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।


इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
क्षेत्र में चल रहे मिलावटी सीमेंट कारखाने में पुलिस द्वारा की गई छापामार कार्यवाही के दौरान मिलावटी सीमेंट तैयार कर बैग में पैक कर रहे सुभाष बसोर पिता वंसरूप बसोर उम्र 37 वर्ष निवासी कलवारी थाना गढ़ जिला रीवा, सुरेश साकेत पिता मुनीम साकेत उम्र 34 वर्ष निवासी कटरा वार्ड नं.01 थाना गढ, दधिबल साकेत पिता जगमोहन साकेत उम्र 35 वर्ष निवासी कटरा वार्ड नं.01 थाना गढ़, उमाशंकर यादव पिता भोला यादव उम्र 20 वर्ष निवासी जोधपुर थाना नईगढी जिला मऊगंज, मगंल बसोर पिता रामखेलावन बसोरउम्र 45  वर्ष निवासी गंगतीरा रोशन ढाबा थाना गढ़ जिला रीवा को विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही उपरांत पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश कर दिया गया। वहीं मिलावटी सीमेंट का कारखाना चलाने वाले मुय दो आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर बताए गए हैं जिनकी पुलिस द्वारा पता तलाश की जा रही है।


कार्रवाई में इनकी रही भूमिका
मिलावटी सीमेंट कारखाने में की गई छापामार कार्यवाही में थाना प्रभारी नईगढ़ी उप निरीक्षक जगदीश सिंह ठाकुर, उप निरीक्षक अनन्त विजय सिंह, सहायक उप निरीक्षक नरेन्द्र चतुर्वेदी, आरक्षक पंकज शुक्ला, आरक्षक विवेकानन्द यादव, आरक्षक अवनीश पाण्डेय आरक्षक वीरेन्द्र शुला, आरक्षक मुकेश यादव, आरक्षक चंदन यादव, आरक्षक कमलेश परमार, आरक्षक मनीष पाण्डेय, आरक्षक अंकित शुला, आरक्षक धर्मराज यादव, आरक्षक वीरभद्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


इनका कहना है-
जैयकरा नामक गांव जो नईगढ़ी एवं गढ़ थाना सीमा से लगा हुआ है जहां चल रहे मिलावटी सीमेंट कारखाने में छापामार कार्यवाही कर पुलिस द्वारा बड़ी मात्रा में नकली सीमेंट एवं मिलावट खोरी में प्रयुक्त सामग्री जब्त की गई है। पांच आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। कारोबार को चलाने वाले मुख्य दो आरोपी फरार हैं जिन्हें पुलिस द्वारा जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
-रसना ठाकुर, पुलिस अधीक्षक मऊगंज