Mauganj News: मऊगंज में आरोपी को निर्दयतापूर्वक पीटा, सनातन संस्कृति को चोट पहुंचाने उखाड़ी शिखा

भड़के लोग, शाहपुर थाने की पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

 | 
mauganj

मऊगंज। थानों में पुृलिस की निर्दयतापूर्वक पिटाई की कई घटनाएं आपने सुनी होगी लेकिन एक आरोपी के साथ पुलिस ने शराब तस्करों के साथ मिलकर जो किया है उसने खाखी को शर्मसार कर दिया है। आरोपी को पहले जानवरों की तरह डंडे से मारपीट की गई। उसके बाद सनातन संस्कृति का प्रतीक उसकी चुटिया को भी पुृलिसकर्मियों ने शराब तस्करों के इशारे पर उखाड़ दिया। जब आरोपी जेल से छूटकर आया तब पुलिस के इस अमानवीय कृत्य का पता चला।


 बताया गया है कि शाहपुर पुलिस ने एक आरोपी चुटिया उखाड़कर धार्मिक भावनाओं को आघात पहुंचाने का प्रयास किया है। नारेन्द्र मिश्रा साकिन पहाड़ी थाना शाहपुर को गत दिवस पुलिस ने एक आंदोलन के समय पकड़ा था। उसको पकड़कर थाने ले आई और उसके साथ जानवरों जैसा बर्ताव किया। शराब तस्कर सोनू खान व छोटे के कहने पर शाहपुर पुलिस ने उसकी डंडे से जानवरों की तरह पिटाई की। डंडे के निशान उसके पूरे शरीर में उपटे हुए थे। 


बताया गया है कि आरोपी चार दिन बाद जमानत पर छूटकर आया तो उसकी हालत घर वालों ने देखी। यहां तक कि चुटिया उखाड़ने से उसके सिर में भी चोट थी। घर वालों ने इसकी शिकायत की तो पुलिस फिर उसके घर पहुंच गई और घर वालों को बुल्डोजर चलवाने की धमकी दी। डर के कारण युवक गायब हो गया जो आज सामने आया है। शराब तस्करों से पुलिस की यारी का यह कोई पहला मामला नहीं है बल्कि पुलिस के अधिकांश काम शराब तस्करों को उपकृत करने के लिए किये जाते है। तस्करों से हर माह मिलने वाली सुविधाओं के बदले आम लोगों पर पुलिस कहर ढाती र्है।


अगस्त क्रांति मंच ने एसपी आफिस का घेराव किया, कार्रवाई की मांग उठाई
युवक के साथ इस तरह के व्यवहार से ब्रा हण समाज में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है। शराब तस्करों के कहने पर पुृलिस ने युवक की चुटिया उखाड़कर सनानत संस्कृति का अपमान किया है। इस प्रकरण को लेकर आज अगस्त क्रांति मंच के संयोजक कुंजबिहारी तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया। उनका कहना था कि जिस तरह का कृत्य शाहपुर थाने की पुृलिस ने किया उससे सनानत संस्कृति की भावनाओं को आघात पहुृंचा है। इस तरह का कृत्य करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये वरना उग्र आंदोलन किया जायेगा।


इनका कहना है-
शाहपुर थाने में आरोपी को पकड़ा गया था जिसके साथ मारपीट की शिकायत कुछ लोगों ने कार्यालय में आकर की है। पूरे मामले को जांच में लिया गया है। अभी घटना की सत्यता का पता लगाया जा रहा है।
- अनुराग पाण्डेय, 
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊगंज