Mauganj News: मऊगंज में सरपंच के घर में लगी भीषण आग, सामान जला

हनुमना थाना क्षेत्र की घटना, लोगों ने बुझाई आग

 | 
Mauganj

मऊगंज। अज्ञात कारणों की वजह से आज सरपंच के घर में भीषण आग लग गई जिसकी वजह से घर का पूरा सामान जल गया। हल्ला गुहार सुनकर आग बुझाने के लिए स्थानीय लोग टूट पड़े। उन्होंने आग बुझाने के लिए काफी देर तक प्रयास किया। आग पर किसी तरह काबू पाया गया। पीड़ित की गृहस्थी का पूरा सामान जल गया।


 बताया गया है कि सरपंच के घर में मंगलवार को अज्ञात कारणों की वजह से आग लग गई। ग्राम जड़कुंड थाना हनुमना के सरपंच भरतलाल बैगा के घर में आज दोपहर अज्ञात कारणों की वजह से आग लग गई। सभी लोग उस समय घर के अंदर थे तभी अज्ञात कारणों से घर में लग गई। यह देखकर सभी लोग जान बचाकर बाहर निकल आए।

दोपहर हवा चलने की वजह से आग उनके दूसरे भाईयों के घर में भी फैल गई। पूरे घर को आग ने चपेट में ले लिया और उसमें रखा चपेट में आ गया। हल्ला-गुहार सुनकर आसपास के लोग दौड़े। गांव के लोग आग बुझाने के लिए जद्दोजहद करते रहे। 


बताया गया है कि दो घंटे बाद आग को बुझाया गया लेकिन उससे पहले पूरे घर का सामान जल गया। आग लगने की वजह से अभी स्पष्ट रूप से सामने नहीं आई है। बिजली तारों में शार्ट-सर्किट की वजह से आग लगने की संभावना जताई जा रही है।

सरपंच ने घटना की रिपोर्ट थाने में लिखाई है जिस पर पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया है। टीआई अनिल कांकड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि सरपंच के घर में आग लगी थी जिसकी वजह से पूरा घर जल गया। घटना को जांच में लिया गया है।