Lightning Struck: मैदान में खेल रहे थे बच्चे, अचानक गिरी आकाशीय बिजली, 11 झुलसे
तीन गाय और 11 बकरियों की हुई मौत, हनुमना नगर का मामला
मऊगंज जिले के हनुमना कस्बे में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब स्कूल के मैदान में आकाशीय बिजली गिरी। जानकारी के मुताबिक हनुमना थाना के सामने स्थित स्कूल मैदान में शुक्रवार की शाम आकाशीय बिजली गिर गई। मैदान में खेल रहे दर्जन भर बच्चे उसकी चपेट में आ गए। आसपास खड़े मवेशियों की मौत हो गई। बच्चों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां तीन बच्चों की हालत खराब बताई जा रही है।
इधर मामले की जानकारी देते हुए हनुमना पुलिस ने बताया कि हायर सेकेंडरी विद्यालय मैदान में शुक्रवार की शाम कुछ बच्चे खेल रहे थे उसी दौरान अचानक मौसम खराब हुआ और बारिश होने की वजह से सभी बच्चे एक स्थान पर खड़े हो गए। तभी मैदान में आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी वजह से वे उसकी चपेट में आ गए। गनीमत रही कि बच्चों से कुछ दूर आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी वजह से वे आंशिक रूप से चपेट में आए। मैदान में ही खड़ी तीन गाय और 11 बकरियों की मौत हो गई।
मची अफरा-तफरी
घटना से अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल बच्चों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां तीन बच्चों की हालत गंभी बताई जा रही है। अन्य बच्चों क हालत खतरे से बाहर है।
विधायक प्रदीप पटेल अस्पताल पहुंचकर बच्चों की हालत देखी और चिकित्सकों को हर संभव उपचार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। परिजनों से भी बातचीत की और सभी को समुचित इलाज उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया है।