मुकुंदपुर टाईगर सफारी में घड़ियालों का हुआ भव्य स्वागत, पर्यटकों की भी बढ़ेगी संख्या
गुड मॉर्निंग डिजिटल।
रीवा। रीवा के महाराजा मार्तंण्ड सिंह जू देव व्हाइट टाइगर सफारी में जलीय जीवों की संख्या बढ़ चुकी है दरअसल रविवार को चिड़ियाघर में 8 घडिय़ालों को उनके लिए निर्मित बाड़े में छोड़ा गया। बताया गया है कि यह घड़ियाल मध्यप्रदेश के मुरैना से रीवा लाए गए। इस मौके पर पूर्व मंत्री व रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल ने घडिय़ालों को छोड़ते हुए कहा कि मुकुंदपुर टाईगर सफारी एक दिन वर्ल्ड एवियरी के रूप में स्थापित होगा।
बता दें कि रविवार को पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल के द्वारा घडिय़ालों के लिए नवनिर्मित बाड़े तथा परिसर में आधुनिक सुलभ शौचालय का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर नगर निगम रीवा के अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय, सतना डीएफओ विपिन पटेल, डायरेक्टर संजय रायखेरे, डॉ राजेश तोमर, क्यूरेटर-जू विनोद सिंह सहित टाइगर सफारी के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। व्हाइट टाईगर की स्थापना में राजेंद्र शुक्ल की निर्णायक भूमिका रही है। जिसके विस्तार के लिए वह लगातार प्रयासरत भी हैं। इस अवसर पर उन्होंने मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी पहुंचकर वाटर फ्लाई सहित अन्य निर्माण कार्यों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
टाईगर सफारी के जानकारों की माने तो जैव विविधता को ध्यान में रखते हुए विलुप्त होते घडिय़ाल प्रजाति के 8 नए मेहमानों को मुरैना से लाकर चिडिय़ाघर के खुले वातावरण में छोड़ा गया। गौरतलब है कि विश्व को व्हाइट टाइगर देने वाले रीवा टाइगर सफारी में दूसरे प्रदेशों से भी सैलानी पहुंच रहे हैं। पूर्व मंत्री ने कहा कि यहां पर पहुंचने वाले लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाए।