Rajasthan Udaipur News : उदयपुर के 400 साल पुराने मंदिर ने बनाए नियम, रील्स बनाने वाले हो जाएं सावधान

शॉर्ट टी-शर्ट, शॉर्ट जींस, मिनी स्कर्ट और नाइट सूट पर लगा प्रतिबंध, मंदिर के बाहर चस्पा किया गया नोटिस
 | 
mandir

उदयपुर के 400 साल पुराने प्रसिद्ध जगदीश मंदिर में भी नोटिस चस्पा कर दिया गया है. इसमें नियम कायदे बना दिये हैं उन्ही के अनुसार मंदिर में प्रवेश होगा. यही नहीं अभी तो मंदिर मंडल की बैठके चल रही है जिसमें और भी नियम बनाए जा सकते हैं जिनमें कुछ भक्तों के लिए सहायता का भी काम करेंगे.

hhh

बता दें कि उदयपुर का यह जगदीश मंदिर ओल्ड सिटी में है जहां 12 माह पर्यटकों का पगफेरा होता है. हजारों की संख्या में यहां पर्यटक आते हैं. यह नोटिस सिर्फ जगदीश मंदिर ही नहीं उदयपुर के अन्य मंदिरों में भी लगाए जा चुके हैं.

मंदिर प्रवेश के पहले भक्तों क्या ध्यान रखना होगा

kk

मंदिर प्रबंधन ने एक नोटिस चस्पा किया है जिसमें लिखा है कि सभी भक्तों को सूचित किया जाता है कि श्री जगदीश मंदिर परिसर में शार्ट टी शर्ट, शार्ट जीन्स, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाईट सूट आदि पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. कृपया इस नियम का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि ऐसा करने पर आपको मंदिर में प्रवेश वर्जित है. इस नोटिस के चस्पा होने के बाद चर्चाएं होने लगी हैं.

hhh

मंदिर के पुजारी पंडित लोकेश ने बताया कि भक्तों के कहने और प्रबंधन की बैठक के बाद यह नोटिस लगाया गया है. अभी तो और भी चर्चाएं चल रही हैं. हो सकता है आगामी दिनों में यह व्यवस्था कर दी जाए कि कोई भी ऐसे कपड़े पहनकर आए तो मंदिर में धोती या अन्य प्रकार के वस्त्र उनको दिए जाके सकें. ताकि भक्त भगवान के दर्शन कर सके. फिलहाल अभी बातचीत चल रही है और ऐसा निर्णय नहीं लिया गया है.