Rajasthan News : SMS अस्पताल में इलाज के बाद मुख्यमंत्री गहलोत को लाया गया सीएम आवास

पैर में हुआ था फ्रेक्चर, व्हीलचेयर पर नजर आए सीएम अशोक गहलोत
 | 
ashok gehlot

राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को गुरुवाार शाम को SMS अस्पताल इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. इस दौरान सीएम गहलोत व्हीलचेयर पर बैठे नजर आए. जानकारी के अनुसार सीएम गहलोत के पैर में नुकीली चीज लगने से चोट आ गई. इसके बाद उन्हें उपचार के लिए तुरंत SMS अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज शुरू किया.

बताया जा रहा है कि किसी नुकीली चीज पर पैर लगने से उनके दोनों पैरो में चोट आ गई थी. इसके बाद सीएम के पैरों का एक्स-रे भी किया गया.  एक्स-रे में एक पैर में फ्रैक्चर होने की पुष्टि हुई है. SMS अस्पताल के चिकित्सकों की एक पूरी टीम सीएम गहलोत की जांच की.

परिवार के सदस्य SMS अस्पताल पहुंचे


सीएम अशोक गहलोत के पैर में चोट आने की सूचना मिलते ही  परिवार के सदस्य SMS अस्पताल पहुंच गए. इसके बाद  कुछ समय में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और मंत्री भजनलाल जाटव सहित अन्य लोग भी सीएम अशोक गहलोत से मिलने अस्पताल पहुंचे. सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने ट्विटर पर ट्वीट कर जानकारी दी कि सीएम अशोक गहलोत अब ठीक हैं. पैर नुकीली चीज पर लगने से उनके दोनों पैरो में चोट आ गई थी.

ओएसडी लोकेश शर्मा ने कहा कि उनके बाएं पैर के अंगूठे में हेयरलाइन फ्रैक्चर है. उसी पैर के अंगूठे का नाखून निकल गया था. बता दें SMS अस्पताल में इलाज करवाने के बाद सीएम अशोक गहलोत वापिस सीएम हाउस लाया गया.