Weather Report: जबलपुर, रीवा समेत पूर्वी मध्यप्रदेश में कल से बारिश और ओले गिरने का अनुमान
प्रदेश के लगभग 26 जिलों का बिगड़ेगा मौसम
प्रदेश का मौसम एक बार फिर करवट बदलेगा। मौसम विभाग की माने तो एमपी के कई संभागों में आने वाले ३ से ४ दिनों में ओले-बारिश और आंधी के आसार हैं। हालांकि शुक्रवार तक मौसम बिल्कुल गर्मी का एहसास दिलाने वाला रहा। कल यानी शनिवार से ही जबलपुर, शहडोल, रीवा संभाग में तीन दिनों तक गरज-चमक और हल्की बारिश होने का अनुमान है।
दरअसल अचानक मौसम परिवर्तन के पीछे अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आने के कारण होगा। जिसका असर जबलपुर, रीवा, शहडोल संभाग के 26 जिलों में पड़ेगा। इतना ही नहीं, नर्मदापुरम संभाग में भी मौसम बदला रहेगा। आईएमडी भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार अभी पूर्वी विदर्भ से लेकर उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश तक समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर ट्रफ लाइन गुजर रही है। जो प्रदेश के दक्षिण पूर्व में नमी के लिए जिम्मेदार है।
बताया गया है कि आगामी 16, 17 व 18 मार्च को प्रदेश के पूर्वी जिले जिनमें मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर और शहडोल में ओले गिर सकते हैं। वहीं, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, उमरिया, मैहर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश के आसार हैं।