Weather News: MP में फिर बिगड़ेगा मौसम, रीवा, भोपाल, जबलपुर, रीवा सहित 18 जिलों में बारिश और ओले का अलर्ट

प्रदेश में 16 से 18 मार्च तक फिर पूरी तरह से बदल जाएगा मौसम का मिजाज

 | 
rewa

प्रदेश में तेजी से मौसम बदल रहा है। ज्यादातर हिस्सों में पिछले दो दिनों से गर्मी का अहसास हो रहा है। लोग इसे ग्रीष्मकाल की शुरूआत मान रहे हैं। क्यों कि पारा पिछले दिनों की अपेक्षा उछाल मार रहा हंै। लेकिन इसी बीच मौसम विभाग ने 16 मार्च से प्रदेश के पूर्वी इलाके एक बार फिर गरज-चमक के साथ बारिश की आशंका जताई है। जबकि मध्य भाग में बादल छाने व हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। 


जानकारों की माने तो अलग-अलग स्थानों पर बनी दो  वेदर सिस्टम के असर से हवाओं का रुख बार-बार बदल रहा है। यही कारण है कि मौसम शुष्क बना हुआ है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, अभी दो दिन तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रह सकता है। लेकिन आगामी 16 मार्च से वातावरण में नमी बढ़ने के कारण मौसम पूरी तरह से बदल जाएगा। 

मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार पूर्वी मध्य प्रदेश के रीवा, सागर, शहडोल, जबलपुर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ वर्षा हो सकती है। नर्मदापुरम, भोपाल संभाग के जिलों में भी बादल छाने के साथ बूंदाबांदी होने के आसार हैं। दरसल, वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के आसपास द्रोणिका के रूप में बना हुआ है। इस मौसम प्रणाली के प्रभाव से राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात बन गया है। प्रदेश में हवाओं का रुख दक्षिण-पश्चिमी एवं उत्तर-पश्चिमी बना हुआ है। इस वजह से तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना हुआ है।

2 दिनों तक खराब रह सकता है मौसम 
बंगाल की खाड़ी की तरफ से आने वाली नम हवाओं का शुष्क हवाओं से टकराव के कारण पूर्वी मध्य प्रदेश के पूर्वी मध्य प्रदेश के रीवा, सागर, जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में वर्षा हो सकती है। इस दौरान कहीं-कहीं ओले गिरने की भी आशंका है। इस दौरान नर्मदापुरम, भोपाल संभाग में भी बादल छाने के साथ बूंदाबांदी होने के आसार बन सकते हैं। मौसम का मिजाज 18 मार्च तक खराब रह सकता है।