Vande Bharat Train: रीवा वालों की उम्मीदों को लगा झटका, जबलपुर से चलेगी MP की दूसरी वंदे भारत ट्रेन

आगामी 21 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिखा सकते हैं हरी झंडी, तैयारियों में जुटा अमला

 | 
vande3 bharat

जबलपुर से इंदौर के बीच मध्य प्रदेश की दूसरी वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन 20 जून से चल सकती है। इसको लेकर रेलवे ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। वहीं वंदे भारत ट्रेन चलाने वाले जिन तकनीकी अधिकारी और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है, उन्हें भी तैयार रहने कहा गया है। रेलवे से जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है उसके अनुसार 20 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जबलपुर आ सकते हैं। उनके आगमन की संभावना को लेकर रेलवे और जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।

इधर पश्चिम मध्य रेलवे जोन और जबलपुर रेल मंडल के अधिकारी भी प्रधानमंत्री के जबलपुर आगमन की संभावना को तय मानते हुए वंदे भारत ट्रेन चलाने से जुड़ी सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। जोन और मंडल स्तर पर लगातार बैठकें की जा रही हैं और तैयारियों की समीक्षा कर खामियों को समय रहते दूर करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

21 जून को पीएम योग दिवस में हो सकते हैं शामिल
संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री 20 जून को जबलपुर आएंगे और 21 जून को योग दिवस के अवसर पर होने वाले जबलपुर में राष्ट्रीय स्तर के भव्य योग कार्यक्रम के आयोजन का हिस्सा बनेंगे। इस बार योग दिवस पर मध्यप्रदेश के सभी शहरों में लगभग एक करोड़ लोगों को एक साथ योग कराने का लक्ष्य तय किया गया है। इसको देखते हुए इस अवसर पर खास बनाने के लिए प्रधानमंत्री भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे।

इधर रेलवे ने प्रधानमंत्री के आगमन की संभावना को देखते हुए वंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए एक बार फिर रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है। यहां तक की जबलपुर रेल मंडल के मैकेनिकल और आपरेटिंग विभाग रैक आने की तैयारियों में जुट गया है। रेलवे ने वंदेभारत ट्रेन को जबलपुर से भोपाल होकर इंदौर के बीच चलाने के लिए रूट और स्टापेज पहले से ही तैयार हैं।